जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के नेतृत्व में कार्मिकों ने की दफ्तरों में साफ-सफाई

  • जिला कलक्टर के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में हुआ श्रमदान, कलक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं में कार्मिकों ने किया श्रमदान

चूरू, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान मंगलवार को जिले भर के सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों ने श्रमदान किया और साफ सफाई की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस सिलसिले में, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय और परिसर में कार्मिकों ने श्रमदान कर स्वच्छता को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। इस दौरान स्वयं जिला कलेक्टर ने अपने कार्यालय में साफ सफाई की, झाड़ू चलाया और कचरा उठाया। इसके अलावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी, उपविधि परामर्शी शुभकरण, निजी सहायक दीपक शर्मा सहित विभिन्न शाखाओं के कार्मिकों ने अपने-अपने सेक्शन में साफ-सफाई की।

mmtc
pop ronak

इस दौरान जिला कलेक्टर ने विभिन्न कक्षाओं में सफाई कार्य का निरीक्षण किया और कार्मिकों से कहा कि वह नियमित रूप से अपने कमरों को और कार्य स्थल को साफ-सुथरा रखें। स्वच्छता रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इससे उनके कामकाज में और बेहतरी आएगी तथा कलेक्ट्रेट में आने वाले आमजन को भी बेहतर महसूस होगा।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हम अपने जीवन को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं। इस दौरान सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, नगर परिषद के सफाई निरीक्षक मनीराम डाबी, गौरव शर्मा, विकास शर्मा, अजय, जितेंद्र, दूलीचंद सोनी सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *