अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर केन्द्रीय विधि व कानूनमंत्री अर्जुनराम का एसजेपीएस व बाफना स्कूल में आगमन
बीकानेर, 12 अगस्त। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ पर एवं स्वतंत्रता सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रम की हौसला अफजाई करने एवं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने हेतु केन्द्रीय विधि व कानूनमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विद्यालय में शिरकत की।
उन्होंने विद्यार्थियों को तीन रंगों व अशोक चक्र के महत्व को समझाया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाने तथा आजादी को अखण्ड व अटूट बनाए रखने की भावना के साथ JITO , Bikaner अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा वितरित तिरंगा लहराते हुए विद्यार्थियों ने विजय गीत गाया।
कक्षा प्रथम व द्वितीय के बीच राष्ट्रभक्ति से सरोबार कविता वाचन प्रतियोेगिता आयोजित की गई जिनकी प्रस्तुती अत्यन्त प्रशंसनीय रही। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी, मैनेजर विश्वजीत सिंह गौड़ ने सम्मानीय अतिथि केन्द्रीय विधि व कानूनमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, JITO महावीर रांका, वर्तमान महापौर ससुर गुमानसिंह राजपुरोहित को शॉल, माला व मोमेंटो भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।
शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ श्रीमती सीमा जैन ने भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण बनाने तथा युवाओं को राष्ट्र का कर्णधार बताते हुए देशहित की भावना जागृत करने की सीख प्रेषित की। एसजेपीएस प्रागंण ‘जय हिन्द’ व ‘वन्दे मातरम्’ की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।
भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि बाफना स्कूल के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका का अभिनन्दन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति रचनाओं की प्रस्तुति दी। हजारों विद्यार्थियों के साथ तिरंगा लहरा कर तिरंगे की महत्ता बताई।