केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजकीय डूंगर कॉलेज में ई-वाचनालय का किया लोकार्पण

  • मजबूत संविधान के बूते तेजी से आगे बढ़ रहा हमारा देश, जर्मनी-जापान को पीछे छोड़ बनेंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- मेघवाल

बीकानेर, 30 नवम्बर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार दिया है। जिसकी बदौलत आज हमारा लोकतंत्र मजबूती से आगे बढ़ रहा है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुए हैं तथा जर्मनी एवं जापान को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर अग्रसर हैं।
श्री मेघवाल ने शनिवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ई-वाचनालय के लोकार्पण के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मेघवाल ने कहा कि आज हमारे पड़ोसी लोकतांत्रिक देश मुश्किलों में हैं, लेकिन हमारा लोकतंत्र और अधिक सशक्त हुआ है। इसका मुख्य कारण बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का बनाया संविधान है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में बीकानेर की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। यहां के श्री जसवंत सिंह दाउदसर संविधान निर्मात्री समिति के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को उनके योगदान की जानकारी रहे, इसके मद्देनज़र राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

mmtc
pop ronak

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ई-वाचनालय आज के दौर की आवश्यकता है। डूंगर कॉलेज में बना ई-वाचनालय विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगा। केंद्रीय मंत्री ने डूंगर कॉलेज में बीबीए और बीसीए सहित अन्य संकाय प्रारंभ करने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा तथा राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह संकाय प्रारंभ होने से स्थानीय विद्यार्थियों को अत्यल्प शुल्क में यह अध्ययन के अवसर मिलेंगे। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में बन रहे ऑडिटोरियम के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत करवाने, 30 कक्षा-कक्षों के निर्माण की एनओसी दिलाने तथा महाविद्यालय में ए-ग्रेड के मुताबिक आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए महाविद्यालय भवन के रखरखाव तथा जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत करवाए जाने का विश्वास दिलाया।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से यह वाचनालय तैयार करवाया गया है, जहाँ वाई-फाई सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कॉलेज की विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में बताया।
प्रो. विक्रमजीत ने स्वागत उद्बोधन दिया। कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने संभाग के महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में बताया। प्रो. ललिता ने आभार जताया। महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य डॉ.सत्य प्रकाश आचार्य बतौर अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला, कुंभ नाथ सिद्ध, डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, गुमान सिंह राजपुरोहित, सोहनलाल प्रजापत, डॉ. भगवाना राम बिश्नोई, डॉ. जीपी सिंह, भगवान सिंह मेड़तिया, डॉ. अभिलाषा आल्हा सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य विद्यार्थी और आमजन मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ने किया ई-वाचनालय का लोकार्पण

इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने नवनिर्मित ई-वाचनालय का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। महाविद्यालय में बन रहे ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया तथा निर्माणकार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान रखते हुए करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्नातकोत्तर संगीत (कंठ), बीबीए और बीसीए कोर्स का उद्घाटन भी किया।
============

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *