केंद्रीय मंत्री ने भारत-पाक सीमा पर मनाई दीवाली
बीएसएफ जवानों के साथ जलाए दीप और आतिशबाजी की
बीकानेर ,1 नवम्बर। वायुसेना के जवानों के बाद अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों के बीच रहकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दीपावली का त्यौहार मनाया। करीब एक घंटे तक जवानों के बीच रहे मंत्री ने अनौपचारिक बातचीत की और आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाया। भारत-पाक सीमा से सटे बीकानेर में बीएसएफ के साथ ही थल और वायुसेना के जवान बड़ी संख्या में तैनात है।
देश की रक्षा के लिए अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर बीकानेर में तैनात जवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री मेघवाल पहले वायुसेना स्टेशन नाल पहुंचे थे। इसके बाद गुरुवार रात बीएसएफ के स्थानीय केंट एरिया में पहुंचे। यहां जवानों के साथ घर परिवार की बातें की। उन्हें मिठाई खिलाई। इसके बाद मेघवाल ने काफी देर तक आतिशबाजी में भी हिस्सा लिया।
जयपुर रोड स्थित इस क्षेत्रीय मुख्यालय में जवानों ने भी काफी जोश के साथ मंत्री का स्वागत किया। अगवानी कार्यवाहक उप महानिरीक्षक सुब्रतो राय, एन एम शर्मा, कमांडेंट सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर एवं संजय तिवारी, कमांडेंट 124 बटालियन ने की। इस दौरान मेघवाल ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीप प्रज्वलित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि जनप्रतिनिधि भी जवानों के साथ दीपावली की खुशियां बांटें। जवानों के अदम्य साहस और देश के प्रति समर्पण की भावना स्तुत्य है। प्रत्येक व्यक्ति को इनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए।