सोमवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री मेघवाल
बीकानेर, 5 जनवरी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल रेल मार्ग से प्रस्थान कर सोमवार प्रातः 7.20 बजे बीकानेर आएंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल सोमवार को सुभाषपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण दोपहर 12 बजे करेंगे तथा यहां विभिन्न बैठकों तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री मेघवाल सोमवार रात्रि 10.30 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।