हरखचंद नाहटा की स्मृति में जारी 25 रुपए मूल्य के 40 ग्राम वजनी स्मारक सिक्के का अनावरण समारोह हुआ
श्री हरखचंद नाहटा ने धर्म, समाज सेवा, कला और संस्कृति क्षेत्र में बढ़ाया प्रदेश का गौरव- शेखावत
बीकानेर 2 फरवरी। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि देश का प्रत्येक नागरिक निज हित की अपेक्षा समाज हित तथा राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हुए देश को श्रेष्ठतर बनाने में अपनी भागीदारी निभाए। राज्यपाल ने रविवार को बीकानेर में हरखचंद नाहटा की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा उनकी स्मृति में जारी 25 रुपए मूल्य के 40 ग्राम वजनी स्मारक सिक्के के अनावरण समारोह के दौरान यह उद्गार व्यक्त किए। राज्यपाल ने कहा कि नाहटा ने व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र के साथ जन सेवा तथा धर्म सेवा के कार्यों में भी अतुल्यनीय योगदान दिया। देश की कई सुप्रतिष्ठित संस्थाओं से संबंध रखकर वे लोक मंगल कार्यों में निरंतर आर्थिक सहयोग के अलावा सक्रिय सहभागिता निभाते थे।
जैनाचार्य श्री जिनपीयूष सागर सूरिश्वर जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा हरखचंद नाहटा की स्मृति में स्मारक रजत सिक्का जारी किया है। समय तथा इतिहास की कसौटी पर ही किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का मूल्यांकन होता है। नाहटा के जीवट व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, दूरदर्शिता तथा लोक मंगल की बलवती भावना ने उन्हें विशेष स्थान दिलाया। इस दौरान राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने स्मारक सिक्के का अनावरण किया तथा राजस्थान के राजयपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने औपचारिक रूप से श्री हरखचंद नाहटा के परिवार की तीसरी पीढ़ी को कार्यकारी सिक्का सेट सौंपा। उनके गौरवशाली वंशजों के रूप में बच्चों ने उनके स्थायी प्रभाव और परोपकारी विरासत के प्रतीक के रूप में सिक्का सेट प्राप्त किया।”
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि श्री हरखचंद नाहटा जैसी विभूतियों ने धर्म, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लखेनीय कार्य कर समूचे प्रदेश का गौरव बढ़ाया। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने उनकी स्मृति में स्मारक सिक्के का विमोचन कर उनके पुनीत कार्यों को अविस्मरणीय बना दिया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रविवार को श्री हरखचंद नाहटा स्मृति न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और यह उद्गार व्यक्त किए। श्री हरख चंद नाहटा स्मृति न्यास के संयोजक ललित नाहटा, बसंत नवलखा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, प्रदीप नाहटा दिलीप नाहटा और कन्हैया लाल बोथरा ने केंद्रीय मंत्री को लोकार्पित सिक्का भेंट किया तथा शॉल, माला आदि से शेखावत का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने हरखचंद नाहटा के व्यक्तित्व और कृतित्व को अविस्मरणीय बताया और कहा कि युवा पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए। इस दौरान टी.एम.लालाणी , दिल्ली की प्रियंका लुंकड, पूर्व पार्षद सुमन छाजेड़ व जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बीकानेर पहुंचने पर किया स्वागत
इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाल एयरपोर्ट पहुंचने पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, विजय आचार्य, श्याम पंचारिया, जालम सिंह भाटी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, महेश मूंड, जितेंद्र सिंह राजवी, नरेश नायक, सांगीलाल गहलोत, विक्रम सिंह राजपुरोहित, मोती सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह भाटी आदि की अगुवाई में उनका अभिनंदन किया गया। सर्किट हाउस पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर मुनिराज श्री शाश्वत रतन सागर ने प्रवचन दिए। हरख चंद नाहटा स्मृति न्यास के अध्यक्ष ललित नाहटा ने आभार जताया। कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, नोखा विधायक सुशीला डूडी, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।