हजरत सय्यद कमाल शाह का उर्स मुबारक – झंडे की रस्म से प्रारंभ
बीकानेर 29 नवंबर । हजरत सय्यद कमाल शाह (बालक शाह पीर बाबा) का उर्स मुबारक बुधवार की शाम मदार चौक मोहल्ला चूनगरान में झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ । चार दिवसीय उर्स मुबारक के तहत कुरानखानी, मिलादखानी, मनकबतखानी, देग के कार्यक्रम होंगे ।
दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन कादरी ने बताया कि दरगाह हजरत महबूब बख्श चिश्ती (रह) के सज्जादनशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने उर्स का आगाज झंडे की रस्म से किया । कार्यक्रम में अली मोहम्मद, हाफिज शफीकुर्रहमान, मोहम्मद आसिफ, अकील, फैजान इलियास, अफजल ने दुआ मांगी ।, इस अवसर पर रात को सलातो सलाम पेश किया गया । गुरुवार की शाम चद्दरखानी की रस्म होगी । शनिवार की शाम कुल की रस्म के साथ उर्स मुबारक संपन्न होंगे ।