दशहरा महोत्सव के दौरान मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित
बीकानेर, 24 अक्तूबर। दशहरे के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाली गई शोभा यात्राओं और पुतला दहन कार्यक्रमों के दौरान मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार दशहरा उत्सव के दौरान मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां हुई। बीकानेर दशहरा कमेटी और श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी शोभा यात्राओं में मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदान की अपील की गई। विभिन्न मार्गों से होती हुई शोभा यात्राएं क्रमशः डॉ. करणी सिंह स्टेडियम और राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंची। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने इन रथों का अवलोकन किया। स्टेडियम में उद्गोषक संजय पुरोहित तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा सी-विजिल और वोटर हेल्प लाइन ऐप की जानकारी दी गई। इस दौरान मतदाताओं ने मतदान की शपथ ली। वहीं धरणीधर मैदान में धरणीधर ट्रस्ट और भीनासर के मुरली मनोहर मैदान में दशहरा कमेटी भीनासर की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में मतदान से जुड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए। स्वीप टीम सदस्यों ने सभी स्थानों पर आमजन को मतदान प्रक्रिया के बारे में भी बताया। इस दौरान स्वीप टीम के हरिहर राजपुरोहित, सुधीर मिश्रा भी मौजूद रहे।