श्रद्धांजलि सभा के साथ मनाया वीर बाल दिवस
- करुणा क्लब इकाई द्वारा चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के साथ हुआ समापन
बीकानेर , 23 दिसम्बर। स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आज राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में वीर बाल दिवस मनाया गया। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शाला की करूणा क्लब इकाई तथा ईको क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि देकर वीर बाल दिवस मनाया गया। शाला सचिव रमेश कुमार मोदी ने वीर बाल दिवस की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गोविन्द सिंह जी और उनके परिवार के बलिदान की बात कही। उन्होंने बताया कि गुरु श्री गोविन्द सिंह जी के चार पुत्रों जिसमें दो पुत्र धर्म की रक्षा करते समय शहीद हुए और दो पुत्रों जिन्हें सरहिंद के नवाब साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को 26 दिसम्बर 1704 को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के किलें के बुर्ज में जिंदा ही दीवारों में चुनवा दिया गया।
इस अवसर पर शाला की अध्यापिका श्रीमती नीतू ने सिख धर्म के बारे में जानकारी देते हुए दोनों बालकों की शहादत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया और इनकी शक्ति के बारे में अवगत करवाया। इनके साथ ही इनकी दादी मां ने भी बलिदान दिया। इसी बलिदान के लिए प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
शाला के करूणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने विद्यार्थियों को बताया कि 9 जनवरी 2022 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। इस अवसर पर सौरभ बजाज ने बताया कि हमारे देश के होनहार बालक बालिकाओं को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान शाला के प्रधानाध्यापक हनुमान छींपा ने वीर बाल दिवस पर विद्यार्थियों को “मेरे सपनों का भारत” विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शाला की करुणा क्लब इकाई द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाई गई। शाला प्रधानाध्यापक हनुमान छींपा ने आज 23 दिसंबर को किसान दिवस पर भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने किया।