विजय बांठिया का निधन , शहर में शोक की लहर

नेत्रदानी, समाज सेवी विजय चंद बांठिया के पार्थिव देह की अंत्येष्टि

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 24 जुलाई। नेत्रदानी, समाज सेवी व कुशल व्यववसायी विजयचंद बांठिया के पार्थिव देह की अंत्येष्टि बुधवार को गोगागेट के बाहर स्थित ओसवाल समाज मोक्षधाम में की गई।

mmtc
pop ronak

उनका मंगलवार को लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीकानेर से पालीतणा जा रहे श्रावक-श्राविकाओं के संघ के विदाई के समय उच्च रक्तचाप व हृदयाघात से निधन हो गया था। उनकी अंत्येष्टि में व्यापारियों, विभिन्न सामाजिक व स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व जैन समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

बांठिया 72 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पुत्र-पौत्र-पोत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। उनके पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके पुत्र राजकुमार, सचिन, पौत्र जीवन, छोटे भाई कमलचंद व धर्मेन्द्र ने दी। उनकी दोनों नेत्रों का दान तेरापंथ युवक परिषद के नेतृत्व में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पटेल नेत्र बैंक में किया गया।

जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, कांग्रेस नेता सुमित कोचर, कोचर फ्रेण्डस क्लब के जितेन्द्र कोचर, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के मंत्री मनीष नाहटा, अनूपगढ़ निवासी सिंचाई विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता हनुमान सिंह कामरा, जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के अजय बैद, पूर्व पार्षद श्याम तंवर, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा, सदस्य मेघराज बोथरा , सुरेश गुप्ता, अपना घर आश्रम व भगवान श्री महावीर विकलांग समिति के अध्यक्ष अनंत वीर जैन, प्रवीण मित्तल, मानमल सेठिया, रविवारीय स्नात्र पूजा के समन्वयक पवन खजांची आदि शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

स्वर्गीय बांठिया श्री महावीर इंटरनेशनल के सदस्य, श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के कोषाध्यक्ष, श्री जैन पाठशाला सभा के सम्मानीय सदस्य, जैन महासभा , बीकानेर , जैन पब्लिक स्कूल की प्रबंध कार्यकारणी सदस्य थे।

दिवंगत विजय बांठिया अच्छे व्यवसाई थे। के.ई.एम.रोड पर उन्होंने बीकानेर में सबसे पहले स्कूल ड्रेस ’’राजू ड्रेसेज’’ की दुकान खोली। उन्होंने जैन पब्लिक स्कूल आदि स्थानों पर कक्षा कक्ष का निर्माण करवाया, सर्दियों में शांति निवास वृद्ध आश्रम व झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को , घर परिवार से बेघर लोगों को गर्म कपड़े सुलभ करवाने आदि का कार्य निष्काम भाव से किया। थार एक्सप्रेस परिवार श्री बांठिया को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *