ग्राम भरूखीरा ग्रामवासियों एवं बच्चों , युवाओं के उत्साह, उमंग के साथ समापन हुआ
- अवादा फाउंडेशन का समर कैंप एवम् खेल महोत्सव कार्यक्रम
बीकानेर , 29 अप्रैल। इस समर कैंप एवम् खेल महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों एवम् युवाओं में उनमें छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का एक प्रयास था l आज रूखीरा ग्राम में अवादा फाउंडेशन द्वारा संचालित समर कैंप एवम् खेल महोत्सव कार्यक्रम का अवादा फाउंडेशन के CSR-Head, shree जय शंकर शुक्ला की उपस्थिति में ग्रामवासियों युवाओं एवम बच्चों के साथ अति उत्साह उमंग के साथ समापन किया गया l
इस कार्यक्रम में भरूखीरा गांव में मेहंदी, रंगोली, भाषण, चित्रकला, slow cycle race, running, खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, प्रतियोगिताओं के साथ साथ , युवाओं को avaada सोलर एनर्जी प्लांट, Noorsar की एक्सपोजर visit bhi करवाया गया l
समापन समारोह में विजेताओं को avaada फाउंडेशन के सीएसआर हैड श्री जय शंकर शुक्ला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भरूखीरा के प्रधानाध्यापक एवम सरपंच प्रतिनिधि मीर चंद जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया l समापन समारोह में Avaada से मनीष जी, मनोज जी, विवेक, सचिन, कृष्ण कुमार, राकेश, सूरज उपस्थित रहे l