स्मैक के साथ दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया
बीकानेर \ खजुवाला , 16 अगस्त। बीकानेर के खाजूवाला में स्मैक लेकर जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दोनों युवकों से स्मैक के साथ ही कुछ और आपत्तिजनक सामान मिला है। ग्रामीणों ने इसे बीएसएफ के हवाले किया और बीएसएफ ने पुलिस के हवाले कर दिया है। अब दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि स्मैक कितनी कीमत की है।
दरअसल, खाजूवाला क्षेत्र में नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है। चोरी छिपे यहां स्मैक, गांजा आदि नशा यहां पर बिक रहा है। ग्रामीणों की इस नशे पर कड़ी नजर है। ग्रामीणों को कुछ युवकों पर शुक्रवार को शक हुआ तो उनका पीछा किया गया। रास्ते में रोककर इनसे सख्ती से पूछताछ की तो स्वीकार किया कि स्मैक बेच रहे हैं।
इसके बाद इन दोनों युवकों को कार सहित बीएसएफ के हवाले किया गया। बीएसएफ ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। कार में भी काफी आपत्तिजनक सामान मिला है। जिसमें दवाओं के साथ ही रुपए भी मिले हैं। गिरफ्तार युवकों में 19 KYD निवासी अनीश व 14 बीडी निवासी राजेश है। बीएसएफ ने इन दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया।
घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 4KYD की है। जहां पर अल्टो कार में सवार होकर दोनों युवक घूम रहे थे। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। कई लोगों ने नशा करने वालों की पिटाई भी की। बाद में बीएसएफ को सौंपा गया।