शहर में जलापूर्ति रहेगी बाधित, गंगाशहर – भीनासर सहित अनेक एरिया में कल नहीं आएगा पानी
बीकानेर , 12 जनवरी। बीकानेर शहर के अंदरुनी क्षेत्रों में सोमवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। कुछ क्षेत्रों में बिल्कुल पानी नहीं आएगा, वहीं कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति तय समय से कम हो सकती है। दरअसल, जलदाय विभाग हर साल की तरह शोभासर फिल्टर प्लांट की सफाई करेगा। ये सफाई कार्यक्रम सुबह से शाम तक चलेगा, ऐसे में अधिकांश क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अंकुर जाटव ने बताया कि जिले में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए शोभासर फिल्टर प्लांट स्थित स्वच्छ जल पंपिग स्टेशन पर स्थापित मोटर पंप की सोमवार को मरम्मत व संचालन कार्य में सुधार के लिए सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक काम किया जाएगा। इस कारण नयाशहर जोन, मुरलीधर व्यास नगर, नत्थूसर जोन, गंगाशहर-भीनाशहर जोन, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती सहित शोभासर जलाशय से लाभान्वित अन्दरूनी क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी I ये जोन बीकानेर शहर के अंदरुनी और आसपास की सभी कॉलोनियों को प्रभावित करते हैं। ऐसे में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में जलापूर्ति नहीं होगी।