बीकानेर सहित राजस्थान क्रिकेट जगत में शोक की लहर, अशोक ओहरी का निधन

shreecreates

बीकानेर , 21 नवम्बर । बीकानेर सहित समूचे राजस्थान में क्रिकेट खेल में लगातार नि:स्वार्थ सेवाएं देने वाले व वर्तमान में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी का आकस्मिक निधन हो गया जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ओहरी विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार को उन्होंने अन्तिम सांस ली।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

शुकवार को 10 बजे परदेशियों की बगेची में उनकी पार्थिव देह का अन्तिम संस्कार किया जायेगा। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अफरोज खान, राजेन्द्र झाम्ब , रफीक भाटी, कैलाश चौधरी, रतन सिंह, प्रवेश भारद्वाज, अनिल सिडाना , शंकर सेवग, चन्दू पणिया सहित संघ से जुड़े खेल प्रेमियों ने उनकी क्रिकेट की दी गई सेवाओं को स्मरण करते हुऐ स्व. ओहरी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *