नूतन दृष्टि से जगत व जगत के संबंधों को स्वीकारना होगा -स्वामी विमर्शानंदगिरि

shreecreates

बीकानेर, 24 मई। श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज की पावन स्मृत्ति में उनके शिष्य एवं करणी कथा वाचक महंत डॉ. करणी प्रताप जी की संस्था शताक्षी सेवा संस्थान की ओर से शुरू की गई ’दृष्टि जहां सृष्टि वहां’ मिशन के तहत एक लाख निःशुल्क चश्मों के वितरण की श्रृंखला के क्रम मंे निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर अधिष्ठाता पूज्यश्री स्वामी श्रीविमर्शानंदगिरि जी महाराज तथा महंत डॉ. करणी प्रताप जी के सान्निध्य में मुख्य पुजारी श्याम सुंदर तिवारी द्वारा मंत्रोच्चार से दीप प्रज्जवलन किया गया। यति-स्तुति वरिष्ठ साधक हरीशचंद्र शर्मा तथा संवित मंच का संचालन वरिष्ठ साधक राजकुमार कोशिक द्वारा किया गया। तत्पश्चात् श्रीमती गीना कंवर तथा भजन प्रवाहक सुनंदन आढ़ा ने अपनी भजन प्रस्तुतियों से मंदिर प्रांगण को भार-विभोर कर दिया। इस कार्यक्रम के के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास तथा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस अवसर पर मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी श्री विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने ने कहा कि चश्मा मिलने के बाद आप सबको एक नूतन दृष्टि से जगत व जगत केे संबंधों को स्वीकारना होगा तथा आँखों की बढ़ी हुई ज्योति का सदुपयोग करना होगा। महंत डॉ. करणी प्रताप जी ने कहा कि हमें पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सर्व-समाज की सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं।

pop ronak

मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार मिशन के तहत दिनांक 19.05.2025 तथा 20.05.2025 तक दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मेें कुल 700 से अधिक भक्तों की निःशुल्क नेत्र जांच हुई तथा निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। जिसमें डॉ. विरेश, डॉ. हेमंत चौहान, पार्थसारथी आढ़ा, श्यामसुंदर तिवाड़ी, रूप सिंह भाटी, कैलाश शर्मा, रमेश शर्मा, रमेश तिवारी नंदू सिंह शेखावत आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *