राजेंद्र सेठिया का तेरापंथी सभा द्वारा स्वागत किया गया
बीकानेर,15 अक्टूबर .शांतिनिकेतन, गंगाशहर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा राजेंद्र सेठिया के अतिरिक्त आयुक्त के पद पर पदोन्नति होने के बाद पहली बार गंगाशहर पधारने पर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासन श्री साध्वीश्री शशिरेखा जी एवं साध्वी श्री ललितकला जी के सान्निध्य में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने कहा कि संघ एवं संघपति के प्रति समर्पित नैतिकता एवं प्रामाणिकता के उच्च मापदंडों पर सदैव खरे उतरने वाले अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा युवक रत्न तथा अणुव्रत महासमिति द्वारा अणुव्रतसेवी से सम्मानित राजेंद्र सेठिया को राजस्थान उद्योग सेवा में सरकार ने योग्यता के आधार पर पदोन्नति करते हुए जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त (एडिशनल कमिश्नर) नियुक्त किया है। यह हम सभी एवं संपूर्ण गंगाशहर के लिए गौरव की बात है। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं संपूर्ण गंगाशहर की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं नई जिम्मेदारी को निभाते हुए आप नई ऊंचाइयों को छुए, यह मंगल कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि राजेंद्र सेठिया आचार्य श्री तुलसी, आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी एवं आचार्य श्री महाश्रमण जी के कृपा पात्र रहे हैं। आपने धर्म संघ के हर क्षेत्र में अपना सक्रिय योगदान दिया है। ज्ञानशाला, उपासक श्रेणी, जैन संस्कारक, जैन विश्व भारती के माध्यम से जैनोलॉजी आदि में अध्ययन हेतु प्रेरित करने, मोटिवेशन देने संबंधी कार्य में आप सदैव तत्पर रहते हैं। सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी तथा वरिष्ठ श्रावक जीवराज सामसुखा ने उन्हें जैन पताका व साहित्य द्वारा सम्मानित किया।