बीकानेर शादी में गेस्ट बनकर आई महिला के साथ जो हुआ वह कलेजा कंपा देगा


bikaner shocking crime , बीकानेर , 28 मई। राजस्थान के बीकानेर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला को बहला-फुसलाकर पहले पांचू गांव ले जाया गया, फिर जोधपुर में कई दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत पर मुकता प्रसाद थाना पुलिस ने पांच पुरुष, तीन महिलाओं समेत कुल आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




बीकानेर में एक रिश्तेदार की शादी में आई थी वो
थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पीड़िता कुछ दिन पहले बीकानेर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। वहीं उसकी मुलाकात पांचू निवासी एक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे झांसे में लेकर पहले अपने गांव पांचू ले गया। वहां आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसे धमकाया गया कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। आरोपियों ने महिला के गहने भी छीन लिए।


नशीली गोलियां और इंजेक्शन देकर कई दिनों तक किया रेप
इसके बाद आरोपी महिला को बीकानेर वापस ले आए। कुछ दिन बाद गहने लौटाने का झांसा देकर उसे फिर बुलाया गया और इस बार जबरन जोधपुर ले जाया गया। वहां भी आरोपी और उसके साथी लगातार महिला के साथ दुष्कर्म करते रहे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे नशीली गोलियां और इंजेक्शन दिए जाते थे ताकि वह विरोध न कर सके।
जोधपुर में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा
महिला के अनुसार, उसे जोधपुर में कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और बारी-बारी से कई बार उसके साथ बलात्कार किया गया। किसी तरह चंगुल से छूटकर वह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर मुकता प्रसाद थाने पहुंचे, जहां मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की जांच जारी है।