कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री ?

shreecreates

नई दिल्ली , 10 फ़रवरी। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में बीजेपी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की, यह खुशी का मौका उसे 27 साल बाद मिला है। अब सबकी नजरें नई सरकार के मुखिया यानी दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पर टिकी है। कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? इस यक्ष प्रश्न पर बीजेपी में मंथन चल रहा है। हालांकि, बीजेपी के पुराने ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी कोई चौकाने वाला नाम व चेहरा सामने किया जाएगा। फिलहाल, प्रवेश वर्मा से लगायत विजयेंद्र गुप्ता तक दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। कोई महिला मुख्यमंत्री की भविष्यवाणी कर रहा तो कोई अनुसूचित चेहरा सामने लाने का कयास लगा रहा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

सीएम कौन, रवि किशन ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए, रवि किशन ने कहा, ‘दिल्ली का अगला सीएम एक अद्भुत व्यक्ति होगा। यह बीजेपी है। सीएम कौन होगा, यह जानकर आप चौंक जाएंगे।’ बीजेपी के संगठनात्मक ताकत के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता या पार्षद सीएम बन सकता है। हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी रातोंरात स्टार बन सकता है।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

दिल्ली का अगला सीएम कौन?
रवि किशन के बयान के बाद, दिल्ली को एक अप्रत्याशित सीएम मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी जल्द ही दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा करेगी। अब सभी की निगाहें बीजेपी के फैसले पर हैं। दिल्ली का अगला सुल्तान कौन होगा यह तो जल्द पता लेगा लेकिन जानते हैं कि किस वर्ग से कौन-कौन चेहरे अभी दावेदारों की लिस्ट में हैं…

परवेश वर्मा का नाम प्रमुखता से सामने आया
परवेश वर्मा (Parvesh Verma) को मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। वह नई दिल्ली सीट से विधायक चुने गए हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराकर वह विधानसभा पहुंचे हैं। नई दिल्ली वही सीट है जहां से 2013 में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को हराया था और सीएम बने थे। इसी पैटर्न पर यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा को मौका दिया जा सकता है। प्रवेश वर्मा, बीजेपी से पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद भी रहे हैं। वह दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा (Sahib Singh Verma) के बेटे हैं। कुर्मी बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले प्रवेश वर्मा ओबीसी कोटे से दावेदार हैं। प्रवेश वर्मा के अलावा, सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay), विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta), जनकपुरी से विधायक आशीष सूद (Ashish Sood) और उत्तम नगर के विधायक पवन शर्मा (Pawan Sharma) भी रेस में शामिल हैं।

अगर किसी महिला पर दांव लगाना चाहे बीजेपी तो यह है दावेदार

दिल्ली में बीजेपी ने सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौका दिया था। इस बार भी माना जा रहा है कि पार्टी किसी महिला चेहरे को सामने ला सकती है। बीजेपी के जीते 48 विधायकों में से 4 महिलाएं हैं।

नीलम पहलवान (Neelam Pahalwan) – नजफगढ़ से पहली महिला विधायक
रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) – दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की पूर्व अध्यक्ष
पूनम शर्मा (Poonam Sharma) – वज़ीरपुर से जीत
शिखा रॉय (Shikha Roy) – आप नेता सौरभ भारद्वाज को हराया
दलित चेहरा पर अगर लगे दांव तो यह हो सकते दावेदार

बीजेपी जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति (SC) के विधायक को मुख्यमंत्री बना सकती है। दलित चेहरे को अगर बीजेपी आगे करती है तो पार्टी में चार SC विधायक हैं।

राज कुमार चौहान (Mangolpuri), रविकांत उज्जैन (Trilokpuri), रविंद्र इंद्राज सिंह (Bawana), कैलाश गंगवाल (Madipur) .

बहरहाल, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह फैसला अभी होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है। वैसे बीजेपी अक्सर चौंकाने वाले फैसले लेती है जिससे मुख्यमंत्री पद के लिए किसी अनजान या लोप्रोफाइल नाम की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *