कौन बनेंगे जय शाह के उत्तराधिकारी, नाम का हो गया खुलासा, संभालेंगे भारतीय क्रिकेट की बागडोर
नई दिल्ली, 4 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव की तलाश लगभग खत्म हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली क्रिकेट के अध्यक्ष रोहन जेटली को बीसीसीआई की कमान मिल सकती है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई के नए सचिव के रूप में रोहन जेटली का नाम सबसे आगे चल रहा है। रोहन जेटली के अलावा गुजरात क्रिकेट के सचिव अनिल पटेल का नाम भी बीसीसीआई सचिव बनने की रेस में है, लेकिन रोहन जेटली की उम्मीदवारी अनिल पटेल से ज्यादा मजबूत मानी जा रही है।
हालांकि, जय शाह के बाद किसे बीसीसीआई की कमान मिलेगी इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन रोहन जेटली का नाम पहले भी बीसीसीआई सचिव के रूप में सामने आ चुका है। ऐसे में मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स को नकारा नहीं जा सकता है। बता दें कि रोहन जेटली दिवंगत राजनेता अरुण जेटली के बेटे हैं।
आईसीसी के नए चीफ बने हैं जय शाह
बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह अब बीसीसीआई को छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चीफ बन गए हैं। जय शाह अगले महीने 1 दिसंबर को आईसीसी के नए चीफ के तौर पर पदभार संभालेंगे। आईसीसी से नए मुखिया के तौर पर जय शाह को सर्वसम्मति से चुना गया था। उन्हें आईसीसी में 16 में से 15 वोट मिले थे। आईसीसी में जय शाह जॉर्ज बेली की जगह लेंगे।
वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जय शाह की जगह बीसीसीआई में सचिव के तौर पर रोहन जेटली की नियुक्ति के लिए किसी तरह की स्पेशल जनरल मीटिंग को आयोजित नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह समझा जा रहा है कि रोहन जेटली के नाम पर लगभग मुहर लग गई है। क्योंकि बीते 29 दिसंबर को हुए एनुअल जनरल मीटिंग में जय शाह की जगह कौन लेगा इसे लेकर किसी तरह की कोई खास चर्चा नहीं की गई थी।