लोकसभा 2019 के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मदन गोपाल मेघवाल किसी कमेटी में जगह क्यों नहीं मिली ?
- लोकसभा चुनाव हेतु कोर कमेटी और मुख्य चुनाव संचालन समिति गठित, लोकसभा प्रत्याशी हेतु मेल आईडी भी की जारी
बीकानेर 21 मार्च। बीकानेर लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस ने अपनी रणनीति और कार्ययोजना को साकार रूप देना शुरू कर दिया है।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की बीकानेर शहर देहात जिला अध्यक्षों ने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए आज कोर कमेटी, और मुख्य चुनाव संचालन समिति गठित की इसके बाद विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समितियां गठित की जाएगी।
दोनो जिलाध्यक्षों की अध्यक्षता में कोर कमेटी में 16 सदस्य शमिल किए गए है जबकि मुख्य चुनाव संचालन समिति में जिले भर से 44 लोगो को शामिल किया गया है। कमेटियों की सूचि में लोकसभा 2019 के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मदन मेघवाल को किसी कमेटी में जगह नहीं मिली है। उन्होंने इस बार भी टिकट की दावेदारी जतायी थी।पर टिकट खाजूवाला में बुरी तरह विधानसभा का चुनाव हार चुके गोविन्द मेघवाल को मिली। क्या कांग्रेस में अंदरखाने चल रही गुटबाजी कोई असर डालेगी ? थार एक्सप्रेस ने जब मदन गोपाल मेघवाल से इस सन्दर्भ में बात की पूछा की आपका नाम किसी कमेटी में नहीं है ऐसा क्यों ? उन्होंने कहा की यह जबाब तो कमेटी बनाने वाले ही दे सकतें हैं मुझे तो पता ही नहीं की कमेटियां बनाई गयी है।
कांग्रेस प्रेस नोट में बताया गया है कि हर रोज समाचार जारी करने और लोकसभा चुनाव हेतु आवश्यक पत्र व्यवहार करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव हेतु congressloksabhabkn2024@gmail.com और कार्यालय नंबर 9509929777 जारी किए गए है।
जिला संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की गोविंदराम मेघवाल ने आज नोखा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करते हुए कहा की बीकानेर के क्षेत्र के विकास में चार पंख लगाते हुए तमाम समस्याओं का निदान करूंगा और साथ ही आप सबका साथी बनकर हर वक्त हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध रहूंगा।
देहात जिला अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा की जिस तरह से जिले की विधानसभाओ में नोखा को छोड़कर सभी जगह हार हुई है और पिछले 15 सालो से लोकसभा में नाकारा नेतृत्व है उसको देखते हुए ये लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है और हमे हर हाल में इसको जितना है।कल दिनाक 22 मार्च को गोविंदराम कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
कोर कमेटी
1 बिसनाराम सियाग (अध्यक्ष),2 यशपाल गहलोत ( अध्यक्ष), 3 डॉ बुलाकीदास कल्ला (पूर्व काबिना मंत्री),4 गोविंदराम मेघवाल (लोकसभा प्रत्याशी 2024),5 कुलदीप इंदौर (एआईसीसी सचिव),6 पूसाराम गोदारा( प्रभारी लोकसभा बीकानेर), 7 जगदीशचंद्र शर्मा (उपाध्यक्ष प्रभारी जिला कांग्रेस बीकानेर),8 सुशीला डूडी (विधायक), 9 शिमला नायक (विधायक),10 भवर सिंह भाटी (पूर्व विधायक),11 मंगलाराम गोदारा (पूर्व विधायक),12 डॉ.राजेंद्र मुंड (विधानसभा 2023 प्रत्याशी), 13 गिरधारी महिया ( वरिष्ठ नेता ),14 मोडाराम मेघवाल (जिला प्रमुख), 15 जिया उर रहमान आरिफ( प्रदेश महासचिव),16 गजेंद्र सिंह सांखला (प्रदेश महासचिव).
मुख्य चुनाव संचालन समिति
1 शिवलाल गोदारा(प्रदेश सचिव), 2 रामनिवास कूकना( प्रदेश सचिव), 3 मकबूल ब्लोच (प्रदेश सचिव),4 साजिद सुलेमानी( प्रदेश सचिव), 5 रामा देवी बावरी (प्रदेश सचिव), 6 राजेंद्र आर्य( प्रदेश प्रवक्ता), 7 जनार्दन कल्ला (पूर्व अध्यक्ष),8 लक्ष्मण कड़वासरा(पूर्व अध्यक्ष),9 कर्णपाल सिंह शेखावत(पूर्व अध्यक्ष),10 महेंद्र गहलोत (पूर्व अध्यक्ष)
11 रघुनाथ सिंह भाटी (वरिष्ठ कांग्रेसी), 12 पीर अमीन शाह (वरिष्ठ कांग्रेसी),13 पूर्णनाराम चौहान( वरिष्ठ कांग्रेसी),14 हुकमाराम विश्नोई (वरिष्ठ कांग्रेसी), 15 नारायण राम कसवा (वरिष्ठ कांग्रेसी),16 चतुर्भुज व्यास (वरिष्ठ कांग्रेसी),17 पन्नालाल मेघवाल (वरिष्ठ कांग्रेसी),18 वल्लभ कोचर (वरिष्ठ कांग्रेसी) 19 हरिराम मेघवाल( वरिष्ठ कांग्रेसी),20 ओमप्रकाश मूंधड़ा (वरिष्ठ कांग्रेसी), 21 बाबू जयशंकर जोशी (पीसीसी सदस्य),22 सुषमा बारूपाल (पीसीसी सदस्य),23 मकसूद अहमद (पीसीसी सदस्य),24 विक्रम स्वामी (पीसीसी सदस्य),25 सरिता चौहान (पीसीसी सदस्य),26 रामरतन तेतरवाल (पीसीसी सदस्य),27 हरिराम बाना (पीसीसी सदस्य), 28 सुशीला शिवर (पूर्व जिला प्रमुख),29 सुनीता तर्ड (पूर्व जिला प्रमुख), 30 मेघाराम महिया(पूर्व जिला प्रमुख), 31 नोपाराम जाखड़ (अध्यक्ष उरमुल डेयरी), 32 हजारीराम गेदर (अध्यक्ष कृषि मंडी),33 रामनिवास गोदारा (अध्यक्ष भूमि विकास बैंक), 34 नितिन वत्सस (जिलासंगठन महासचिव), 35 प्रहलाद सिंह मार्शल (जिला संगठन महासचिव), 36 शर्मिला पंचारिया महिला जिला अध्यक्ष शहर), 37 राजकुमारी व्यास(महिला जिला अध्यक्ष देहात), 38 अनिल व्यास (सेवादल अध्यक्ष शहर), 39 सुरेंद्र चौधरी (सेवादल अध्यक्ष देहात), 40 प्रदीप शर्मा (जिला अध्यक्ष युथ शहर), 41 भवरलाल कूकना (जिला अध्यक्ष युथ देहात), 42 श्रीकृष्ण गोदारा (अध्यक्ष एनएसयूआइ),43 महेंद्र देवड़ा (जिला अध्यक्ष इंटक ), 44 जगदीशचंद्र विश्नोई (जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस)