सिर में कुल्हाड़ी मार कर पत्नी को मारा , पति ने टंकी में कूदकर किया सुसाइड
- छाछ लेने आई बच्ची शव देख चीखी, तीन अबोध बच्चे हो गए अनाथ
अरजनसर , 23 अक्टूबर। आपसी कलह में पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। इसके बाद घर में ही बनी पानी की टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया। गांव की ही एक बच्ची उनके घर छाछ लेने आई और महिला को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा चीखते हुए बाहर की ओर भागी। इसके बाद आस-पड़ोस में सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद दोनों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मामला बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र का सुबह 10:30 बजे का है।
कहासुनी के बाद पत्नी के सिर में मारी कुल्हाड़ी
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव ने बताया- महाजन के अरजनसर गांव रामसरा के पास घटना की सूचना मिली थी। यहां डूंगरराम ब्राह्मण ने कहासुनी के बाद अपनी पत्नी अंजू के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया। इसके बाद खुद भी घर में ही बनी टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया। दोनों के शवों को श्रीडूंगरगढ़ की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। कुछ देर में शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
छाछ लेने आई बच्ची तो घटना का पता चला
थाने में रिपोर्ट डूंगरराम के भाई महावीर ने दी है। इसमें बताया- करीब 11:30 बजे गांव की एक बच्ची छोटे भाई डूंगाराम के घर छाछ लेने आई थी। उसने छाछ के लिए भाभी अंजू को ताई-ताई की आवाज लगाई। इस दौरान घर से कोई बाहर नहीं आया तो वह कुछ कदम अंदर गई तो भाभी अंजू को जमीन पर लहूलुहान हालत में देखा। इसके बाद शोर मचाती हुई बाहर की ओर भागी। ऐसे में पड़ोस के लोगों ने हमारे परिवार को सूचना दी।
हत्या के बाद टंकी में कूदा
रिपोर्ट में बताया- जब घर में पहुंचे तो भाभी अंजू के अलावा कोई नजर नहीं आया। इसके बाद भाई डुंगरराम को फोन किया तो मोबाइल की रिंग घर में ही बज रही थी। ऐसे में आसपास देखा तो टंकी का ढक्कन खुला दिखाई दिया। अंदर झांककर देखा तो भाई का शव नजर आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
तीन बच्चों को अकेला छोड़ गए
भाई महावीर ने बताया- डूंगरराम और अंजू के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटे और एक बेटी है। सबसे बड़ा मनीष (15) इसके बाद लोकेश (13) और सबसे छोटी बेटी गुंजन (10) है। जिस वक्त ये घटना हुई बच्चे स्कूल गए थे। डूंगरराम खेती करके अपना घर चलाता था। पिता की मौत हो चुकी है और मां महावीर के साथ रहती है। इस हादसे के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो चुके हैं।