घर में घुसकर महिला की हत्या, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस


- शराब पीने से टोका तो मां-बेटे को जमकर पीटा था, आरोपी फरार
बीकानेर, 19 अप्रैल । बीकानेर के अशोक नगर में महिला की हत्या के मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। जिस घर में मारपीट हुई उसके पास ही कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्हें टोकने के बाद महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। घायल महिला ने पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब पुलिस शराबी युवकों की तलाश कर रही है।



सीओ सदर प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़ ने बताया– प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ लोग घर के आगे शराब पी रहे थे। उन लोगों को लक्ष्मी और उनके बेटे ने वहां शराब पीने से टोका था। जिसके बाद ये लोग घर में घुस गए और मारपीट की। नशे में इतनी पिटाई कर दी कि महिला गंभीर घायल हो गई और मौत हो गई।



सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने जिन लोगों को चिह्नित किया है, उनको हिरासत में लेने के लिए दबिश दी जा रही है। अब तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। हिरासत में भी नहीं लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कुछ युवकों की धरपकड़ हो सकती है। मृतका के बेटे की निशानदेही पर जल्द ही पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है। पुलिस जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।