राजाराजेश्वरी नगर बेंगलुरू में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बेंगलुरु , 8 जून। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदूषी शिष्या साध्वीश्री उदितयशा जी ठाणा 4 की विशेष प्रेरणा से राजाराजेश्वरी नगर के तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में ‘कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला’ का आयोजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

तेरापंथ धर्मसंघ की तीनों मुख्य संस्थाओं के पूर्व व वर्तमान सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं अन्य सदस्यगणों से सुसज्जित कार्यशाला में साध्वीवृन्द ने कार्यकर्ताओं को एक नये परिप्रेक्ष्य से अवगत कराया। साध्वी शिक्षाप्रभाजी ने एक सुमधुर गीतिका से सबको तन्मय कर दिया।

pop ronak

साध्वीश्री संगीतप्रभाजी ने दायित्व बोध में समुच्चारित एक-एक संकल्पों का विश्लेषण करते हुए कहा कि पद पर आप आज आए हो कल कोई और आएगा लेकिन धर्मसंघ के कार्यकर्ता आप आजीवन रहोगे। कोई भी संस्था बिना नियम, संविधान, अनुशासन, मर्यादा के नहीं हो सकती। संस्था के पद पर आनेवाला व्यक्ति का गरिमामयी होना आवश्यक है।

हमें संघ का आभारी होना चाहिए क्योंकि संघ ने हमें पहचान दी है। हमारे संघ को केवल कार्यकर्ता नहीं श्रावक कार्यकर्ता चाहिए। साध्वीश्री उदितयशाजी ने कहा संगठन का आधार आध्यात्म होना चाहिए, निरन्तरता होनी चाहिए। सही नेतृत्व नये कार्यकर्ता तैयार करें। सफल नेतृत्व हेतु तीन बातें आवश्यक है– चिन्तन, निर्णय एवं क्रियान्विति।

श्रेष्ठ नेतृत्व वह होता है जो पूर्व अध्यक्ष द्वारा किये गए कार्यों का निरन्तर विकास करे साथ ही गुरु इंगित नये कार्यों को करते हुए संघ की प्रभावना में वृद्धि करे। पहली बार हुई इस तरह की कार्यशाला में सभी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रेरित किया।

प्रसन्नता की बात है कि हमारे एक आह्वान पर राजाराजेश्वरी नगर की सभी संस्थाओं ने तुरन्त ही कार्यशाला का आयोजन किया एवं उपस्थित होकर मनोयोग से सुना। यह आपकी जागरूकता का परिचायक है। इस तरह के प्रशिक्षण समय-समय पर होते रहने चाहिए एवं कम से कम तीन घंटे की होनी चाहिए एक अत्यंत मन्त्रमुग्ध वातावरण में कार्यशाला संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *