जीसस एंड मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बीकानेर, में आयोजित की गई साइबर क्राइम से जागरूकता रखने की वर्कशॉप

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

बीकानेर , 25 नवम्बर। पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीकों से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज 25 नवम्बर को जीसस एंड मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जे.एन.वी.कॉलोनी, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों ने भी पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, Sub Inspector Cyber Crime Police Station बीकानेर श्रीमती संजू रानी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है इसकी जानकारी दी।

pop ronak

साथ ही पॉक्सो एक्ट के अधीन होने वाले प्रकरणों की जानकारी साझा करते हुए ऑनलाइन मित्रता से बचने की सलाह दी। जयपाल जी सियाग ने भी मोबाईल खो जाने उसकी जानकारी कैसे दे क्या कार्यवाही करनी चाहिए, किसको सूचना देनी चाहिए इसकी जानकारी दी।

कार्यक्रम प्रोग्रामर साइबर थाना पुलिस टीम के शिव कुमार शर्मा ने पी.पी.टी. तथा अपने विस्तृत अनुभव से बताया कि किस प्रकार आज के समय में लोग साइबर क्राइम की चपेट में आ रहे और इससे बचने के लिए किस प्रकार की सुरक्षा के माध्यम से हमें पासवर्ड का प्रयोग कर अनजान लोगों ओर फोन कॉल, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल एक्टिविटी से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम 1930 पर कॉल करके भी किसी भी तरह की साइबर क्राइम की रिपोर्ट बता कर बच सकते है, ओर वेबसाइट के माध्यम से भी किस प्रकार साइबर सुरक्षा से बचाव हो सकता है कि जानकारी साझा की।

शाला प्रधान अनूप सिंह ने बताया कि इस साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को सजग रहते हुए इन सभी साइबर क्राइम से बचाव रखने का संकल्प दिलाया। शाला सचिव डॉ.तनवीर मालवत ने आए हुए समस्त अभिभावकों और विद्यार्थियों तथा समस्त अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित हुए रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट विजय खत्री तथा रेड क्रॉस सोसायटी बीकानेर प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट ने प्रोग्रामर अधिकारी शिव कुमार शर्मा को विशेष धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को ओर गतिशील बनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *