टीनेजर बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन

khamat khamana

चेन्नई , 27 जुलाई। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान् सुशिष्य मुनिश्री हिमांशु कुमारजी एव॑ मुनि श्री हेमंत कुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद , चेन्नई द्वारा F3 – LIFE LESSONS FOR LITTLE CHAMP कार्यशाला टीनेजर बच्चो के लिए आयोजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

कार्यशाला की शुरुआत सामूहिक मंगलाचरण से हुई। तेयुप चेन्नई अध्यक्ष संदीप मुथा ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया और दोनों मुनि श्री जी का संक्षिप्त परिचय दिया।

pop ronak

मुनि श्री हेमंत कुमार ने कार्यक्रम को नया रूप दिया और कार्यशाला में सभी बच्चो का तथ्य , जीविका , जीवन , आत्मविश्वास को किस किस रूप में सोचे पालन किए जा सके बताया। मुनि श्री ने प्रैक्टिकल के रूप में सब बच्चो को समझाया और प्रेरणा दी।

CHHAJER GRAPHIS

इस अवसर पर तेयुप चेन्नई से मंत्री सुरेश तातेड , निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप गेलडा , संतोष सेठिया,श्री श्रीकांत चोरडिया , तरुण बैद , एम मुकेश आच्छा , प्रीतेश सिसोदिया , विशाल हिरण , पीयूष नाहटा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफलतम बनाने में तरुण बैद का सराहनीय श्रम रहा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *