टीनेजर बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन
चेन्नई , 27 जुलाई। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान् सुशिष्य मुनिश्री हिमांशु कुमारजी एव॑ मुनि श्री हेमंत कुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद , चेन्नई द्वारा F3 – LIFE LESSONS FOR LITTLE CHAMP कार्यशाला टीनेजर बच्चो के लिए आयोजन किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत सामूहिक मंगलाचरण से हुई। तेयुप चेन्नई अध्यक्ष संदीप मुथा ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया और दोनों मुनि श्री जी का संक्षिप्त परिचय दिया।
मुनि श्री हेमंत कुमार ने कार्यक्रम को नया रूप दिया और कार्यशाला में सभी बच्चो का तथ्य , जीविका , जीवन , आत्मविश्वास को किस किस रूप में सोचे पालन किए जा सके बताया। मुनि श्री ने प्रैक्टिकल के रूप में सब बच्चो को समझाया और प्रेरणा दी।
इस अवसर पर तेयुप चेन्नई से मंत्री सुरेश तातेड , निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप गेलडा , संतोष सेठिया,श्री श्रीकांत चोरडिया , तरुण बैद , एम मुकेश आच्छा , प्रीतेश सिसोदिया , विशाल हिरण , पीयूष नाहटा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफलतम बनाने में तरुण बैद का सराहनीय श्रम रहा।।