राजाराजेश्वरी नगर, बेंगलुरु में विश्व नवकार महामंत्र दिवस आयोजन


बेंगलुरु , 9 अप्रैल। विश्व शांति एवं कल्याण के लिए JITO के आह्वान पर विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन 9 अप्रैल 2025 को सुबह 8:01 से 9:36 तक राजाराजेश्वरी नगर के तेरापंथ भवन में किया गया। परमपूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने इस आयोजन को आत्मा की आध्यात्मिक यात्रा बताते हुए सकल धर्मसंघ से इस जपानुष्ठान से जुड़ने का इंगित किया। गुरुदेव का इंगित प्राप्त होते ही पूरे राजाराजेश्वरी नगर के श्रावक समाज में श्रद्धासिक्त उत्साह का संचार हुआ। 325 से अधिक लोगों ने registration करवाया एवं श्वेत व लाल रंग की छटा से पूरा भवन निखर रहा था।



सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के समवेत स्वर में जप से पूरा वातावरण नवकारमय हो गया। तत्पश्चात सभी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का देश के नाम संबोधन लाइव वीडियो एल.इ.डी के माध्यम से सुना। प्रधानमंत्री जी ने नवकार मंत्र की महिमा मंडन करते हुए भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त अनेकान्त सिद्धांत को आज के युग की अहम् आवश्यकता माना एवं समग्र देशवासियों को राष्ट्रहित में नवसूत्र अपनाने पर बल दिया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राकेश जी छाजेड़ के कुशल निर्देशन में संयोजिका सभा की उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज आर बैद ने व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम संपादित किया। मंच संचालन मंत्री श्री गुलाब बाँठिया द्वारा किया गया। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं राजाराजेश्वरी नगर के समग्र जैन समाज की उपस्थिति में मंगलमय वातावरण में कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ।


