भक्ति संगीत के साथ दादा गुरुदेव की पूजा, बच्चों का शिविर व मुमुक्षुओं का अभिनंदन सोमवार को

shreecreates

बीकानेर, 3 नवम्बर। जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वर महाराज की निश्रा में सोमवार को ज्ञान पंचमी पर 5 नवम्बर बच्चों का तीन दिवसीय शुरू होगा। शिविर में करीब 6 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं रात्रि भोजन का त्याग करते हुए तथा नियमित मंदिर में पूजा, जाप करते हुए हिस्सा लेंगे । जैनाचार्य, मुनि व साध्वी वृंद की अगुवाई में गोलछा मोहल्ले के नाहटा निवास पर दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ में पूजा की गई। सोमवार को मुमुक्षाओं का अभिनंदन होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान सोमवार को चेन्नई के मुमुक्षु का अभिनंदन महिपाल (मुकेश) व उनकी धर्म श्राविका शेफाली गुलेच्छा का अभिनंदन ढढ्ढा चौक के प्रवचन स्थल पर जैनाचार्य, मुनि व साध्वी विजयप्रभा व प्रभंजनाश्रीजी आदिठाणा के सान्निध्य में होगा।

pop ronak

श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, श्री जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ, मंत्री ने मनीष नाहटा ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे से साढे़ आठ बजे तक चलने वाले शिविर 48 आगमों वाली आगम वाटिका में ज्ञान की पूजा की जाएगी।, शिविर समापन 6 नवम्बर को होगा। प्रत्येक शिविरार्थी बच्चे को नियमित ऊं हि् नमो नाणस्स’’ मंत्र की 20-20 माला का जाप करना होगा तथा नियमित जिनालय में दर्शन पूजन करना होगा।

जैनाचार्य विभिन्न रागों में आलाप व तानों के साथ गाए भजन

गोलछा मोहल्ले के आर.एल. नाहटा निवास पर रविवार को दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा गुरु इकतीसा के सामूहिक पाठ व भक्ति संगीत के साथ की गई। जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी महाराज व उनकी शिष्य मंडली के मुनियों, वरिष्ठ गायक सुनील पारख ने विभिन्न राग व तर्जों में आलाप, ताने व मुर्की का उपयोग करते हुए भजन गाकर उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को भाव विभोर कर दिया। पूजा रतन लाल नाहटा, राजेश-नीतू, देवेन्द्र-पींकी, मनन, जैनम, निष्ठा, डॉ.पिन्टू नाहटा, सिन्टू सहित नाहटा परिवार के अनेक सदस्यों ने करीब चार घंटें तक भक्ति भाव के साथ दादा गुरुदेव की पूजा करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *