राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर में योग दिवस मनाया जायेगा
बीकानेर,19 जून । कहते हैं कि ‘जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूता कोई भी रोग’ भागदौड़ भरी जिंदगी में खु द को स्वस्थ रखने का योग सबसे आसान तरीका है। यही वजह है कि आज भारतीय संस्कृति से जुड़ी ये क्रिया अब विदेशों तक फैल चुकी है। इसी कड़ी में 21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर और जन शिक्षण संस्थान, बीकानरे के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को 10वें योग दिवस राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर में मनाया जायेगा।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि इस बार योग दिवस की खास थीम महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करने के लिए योग की शक्ति पर प्रकाश डाला जायेगा। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि योगाचार्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता तथा प्रसिद्ध योग गुरू श्रीरतन तम्बोली शरीर को स्वस्थ रखने के लिए केन्द्र सरकार की थीमनुसार योगाभ्यास करवाकर विभिन्न प्रकार के योगों से दूर होने वाले रोगों के बारे में जानकारी देंगे। इस अवसर पर संस्थान द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिलाओं एवं योगाचार्यों का सम्मान किया जायेगा।