ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत, एक घायल:नेशनल हाईवे-62 पर पलाना ओवरब्रिज के पास हादसा, सड़क पर जाम
बीकानेर, 1 फ़रवरी। नेशनल हाईवे-62 पर आज देशनोक के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा मरुधर केमिकल फैक्ट्री के पास शाम करीब छह बजे हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद देशनोक पुलिस ने जाम को खुलवाया। उल्लेखनीय है की एक दिन पहले ही इसी नेशनल हाईवे-62 पर गंगाशहर में SBI बैंक के सामने दो कारों के टक्कराने से एक युवक की मौत व 7 घायल हुए थे।
एक की मौके पर ही मौत
नेशनल हाईवे-62 पर पलाना ओवरब्रिज से पहले मरुधर केमिकल फैक्ट्री के पास शनिवार को तूड़ी से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के बीच पलट गई। ट्रॉली में सवार पंजाब निवासी गुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं रवि उर्फ रूप सिंह घायल हो गया। रवि भी पंजाब का ही रहने वाला था। मौके पर मौजूद वाहन चालक व पुलिस की मदद से दोनों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
बीकानेर से देशनोक की तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रहा थी, मरुधर केमिकल फैक्ट्री के पास ट्रॉली का हुक टूटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रॉली में सवार दोनों युवक सड़क पर आ गिरे। जिससे पंजाब निवासी गुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
नेशनल हाईवे जाम
घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। दरअसल, ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के बीच में पलट गई, जिससे सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। करीब एक घंटे तक यातायात सामान्य नहीं हो सका। हादसे की सूचना पर देशनोक पुलिस थाने से एएसआई हनुमंत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व जाम को खुलवाया।