युवा कवयित्री सोनाली सुथार राजस्थानी भाषा के सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित
बीकानेर, 2 जनवरी । बीकानेर की युवा कवयित्री सोनाली सुथार को आज भुवनेश्वर में केन्द्रीय साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में वर्ष 2024 का राजस्थानी भाषा के लिए देश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष द्वारा सोनाली को एक उत्कीर्ण ताम्र पट्टिका और 50,000/- रुपये का चेक प्रदान किया गया। सोनाली को ये पुरस्कार उनके राजस्थानी काव्य संग्रह ‘सुध सोधूं जग आंगणै’ के लिए दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक ने की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुविख्यात अंग्रेजी कवि जैरी पिंटो थे। पुरस्कार समारोह से पहले एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। 13 जनवरी 2025 को पुरस्कार विजेताओं की बैठक होगी, जिसमें युवा पुरस्कार विजेता लेखक के रूप में अपने अनुभव के बारे में बात करेंगे।
sonali suthar award programe https://t.co/iISqnFVILY via @YouTube
— Lk Chhajer (www.tharexpressnews.com) (@d255c8537536489) January 12, 2025
हिन्दी और राजस्थानी में सतत लेखन करने वाली सोनाली बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। सोनाली के हिन्दी ब्लॉग्स भी पाठकों द्वारा खूब सराहे जा रहे हैं। इसके साथ ही सोनाली एक दक्ष चित्रकार भी हैं। साथ ही सोनाली युट्यूब पर पुस्तकों की समीक्षा का एक चैनल भी चला रही है।
सुश्री सोनाली प्रख्यात वास्तुविद् आर.के.सुतार की सुपुत्री हैं। सोनाली को पुरस्कार मिलने से बीकानेर के साहित्य जगत में खुशी की लहर है। साहित्यकारों के साथ ही साहित्य प्रेमियों ने भी इसे लेकर खुशी जताई है। थार एक्सप्रेस परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं।