युवक की पीट-पीटकर हत्या, ताऊ और उसके बेटों पर आरोप

shreecreates

बीकानेर \ नाल , 6 नवम्बर। दोनों पक्षों के बीच था विवाद, हमलावरों के ठिकानों पर दी दबिशबीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में स्थित कावनी गांव में एक युवक को उसके ही ताऊ और ताऊ के बेटों ने मिलकर इतना पीटा कि मौत हो गई। हत्या के इस मामले में अब नाल पुलिस सक्रिय हो गई है। शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी ले जाया गया,जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

नाल थाना प्रभारी महेंद्र दत्त ने बताया- कावनी गांव की रोही में करमीसर गांव के कुछ किसानों के खेत हैं। राजू पुत्र भंवरलाल जाट अपने खेत की ढाणी में रहता था। उसके ताऊ कुंभाराम का खेत भी पास में ही है। दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। बुधवार को दोनों आमने-सामने हो गए और राजू पर हमला बोल दिया।

pop ronak

हमलावारों के ठिकानों पर दी दबिश

राजू के परिजनों का आरोप है कि ताऊ कुंभाराम ओर उसके बेटो सहीराम व देवीलाल ने मिलकर उस पर हमला किया। राजू को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में बाद में पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर थानाधिकारी महेंद्र दत्त ने शव को पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। पुलिस दल कुंभाराम, सहीराम व देवीलाल के ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *