शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में युवा दिवस और नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित
बीकानेर ,13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला सचिव रमेश कुमार मोदी ने विद्यार्थियों को अपना संबोधन देते हुए 162वीं जयंती के बारे में बताया कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आदर्श है वह कहा करते थे कि उठो जागो और तब तक ना रुको जब तक कि अपनी मंजिल को हासिल ना कर लो।
कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रधान हनुमान छींपा ने बताया कि आज के युवा से हमारा आग्रह है की आप विवेकानंद जी की जयंती पर यह निश्चय करें कि उनके दिए आदर्शो को, जीवन शैली को, उनके चरित्र को अपने जीवन में अपनाए जिससे भविष्य की पीढ़ी भी सुरक्षित जीवन यापन कर सके, साथ ही नशे से वैज्ञानिक रूप से किस प्रकार से व्यक्ति का शरीर खराब हो सकता है और निरंतर इससे दूर रहने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने स्वामी जी के मार्गदर्शन को आगे बढ़ाते हुए बताया वह कहते है की हमें अपने जीवन का लक्ष्य तय करना चाहिए क्योंकि जीवन में जीतना बड़ा लक्ष्य होगा जीत उतनी ही ज्यादा बड़ी हासिल होगी। इस अवसर पर शाला की अध्यापिका नीतू ने सभी विद्यार्थियों को अपने संपूर्ण जीवन में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव बताते हुए नशे से सदैव दूर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन करुणा क्लब टीम और प्रभारी सौरभ बजाज ने किया। इस अवसर पर शाला की अध्यापिका गायत्री राठौर, सीमा पूरी आदि भी उपस्थित रहें।