12 हजार लीटर तेल पानी में बहा, विभाग ने पानी बंद किया

shreecreates
  • बीछवाल जलाशय में आने वाली कंवरसेन नहर में गिरा जेट फ्यूल टैंकर

 

बीकानेर ,13 फ़रवरी। बुधवार सुबह पांच बजे के आस-पास हंसेरा पास के पास कंवरसेन नहर में 28 हजार लीटर जेट फ्यूल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित हाेकर नहर में गिर गया। नहर में इन दिनाें केवल बीकानेर के बीछवाल जलाशय में पीने का पानी देने के लिए दाे से तीन फीट का पानी ही चल रहा था। नहर में टैंकर के गिरकर पलटा खा जाने से उसके अंदर से जेट फ्यूल लीकेज हाेना शुरू हाे गया।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

घटना के करीब एक से सवा घंटे के बाद इसकी सूचना नहर विभाग और जलदाय विभाग काे मिली। इसके बाद नहर विभाग ने हंसेरा के पीछे से आ रहे पानी काे राेक दिया। वहीं जलदाय विभाग ने इस पानी काे पेयजल स्राेताें में लेने से मना कर दिया।

pop ronak

बीकानेर में भी जलदाय विभाग ने बीछवाल जलाशय में नहर के पानी काे लेने से पहले उसके सैंपल लेने के आदेश दिए। अब हर छह घंटे से जलदाय विभाग बीछवाल जलाशय में आने वाले पानी के सैंपल ले रहा है। सैंपल पास हाेने के बाद ही नहर से बीछवाल जलाशय में पानी छाेड़ा जाएगा।

थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नाेई ने बताया कि ग्रामीणाें ने सूचना दी कि हंसेरा के पास कंवरसेन नहर में एक टैंकर गिर गया। तत्काल हम माैके पर पहुंचे ताे नहर में गिरे टैंकर में तीन जने फंसे हुए थे। इसमें हरियाणा निवासी ड्राइवर कमल चमकार, कैथल निवासी अनिल चमार और मनदीप थे। तीनाें काे बाहर निकालकर बीकानेर के ट्राेमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। वे पंजाब से टैंकर में जेट फ्यूल लेकर नाल एयरपाेर्ट के लिए जा रहे थे। हंसेरा पुलिया के पास उनका ट्रक अनियंत्रित हाेकर पलट गया।

ट्रक काे बाहर निकालने के लिए पूरे दिन प्रयास करते रहे। रात 9 बजे बाद टैंकर को बाहर निकाला गया। नहर में करीब 12 हजार लीटर फ्यूल बह गया। फ्यूल काे बाहर निकालने के लिए दाे माेटर पंप लगाए गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी माैके पर पहुंचे।

नहर विभाग ने आरडी 303 से बंद किया पानी

नहर विभाग के एक्सईएन संदीप भाटी ने बताया कि नहर में फ्यूल टैंकर गिरने की सूचना मिलते ही हमने पीछे से आ रहे पानी काे आरडी 303 पर ही बंद कर दिया। जलदाय विभाग काे भी इसकी सूचना दे दी। नहर के जिस पानी में तेल मिल गया है, उसे गुरुवार सुबह बीकानेर से पहले रिजर्व जलाशयाें में डाला जाएगा। तब तक कंवरेसन नहर में पानी नहीं छाेड़ा जाएगा।

फ्यूल टैंक निकलने के बाद नहर में तेल की जांच करने के बाद ही पानी छाेड़ा जाएगा। वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग के एईएन भरत तंवर ने बताया कि प्रशासन व नहर विभाग से जानकारी मिलते ही बुधवार को सुबह 6 बजे से 303 आरडी से बीकानेर की तरफ वाली सभी पेयजल स्कीमों में पानी बंद कर दिया। फ्यूल मिले हाेने की आशंका के चलते पानी काे नहर में ही चलाया जा रहा है। किसी भी पेयजल स्कीम में यह पानी नहीं लिया गया।

राजेश राजपुराेहित, एडिशनल चीफ इंजीनियर, जलदाय विभाग , नहर विभाग ने बीकानेर शहर का पानी टैंकर गिरने की सूचना मिलते ही बंद कर दिया। हमने भी सभी अधिकारियाें काे निर्देश दिए कि किसी भी पेयजल स्कीम में पानी लेने से पहले उसके सैंपल लिए जाए। बीछवाल जलाशय में आने वाले हर पानी की छह-छह घंटे से सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल पास हाेने के बाद ही पानी काे जलाशय में छाेड़ा जा रहा है। किसी भी सूरत में फ्यूल से भरे पानी काे जनता तक नहीं पहुंचने देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *