बुधवार, 01 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी
==========================================

1 मेरी माटी-मेरा देश: अमृत कलश यात्रा का समापन समारोह; PM मोदी ने लगाया माटी का तिलक।
2 पीएम मोदी ने कहा कि इस अमृत महोत्सव के दौरान भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है।  हमें सदी के सबसे बड़े संकट कोरोना काल का सफलतापूर्वक मुकाबला किया।
3 इस अमृत महोत्सव के दौरान भारत, दुनिया की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था बना। चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई।  कई बड़े अभूतपूर्व कार्य हुए। हमने गुलामी के भी अनेक प्रतीकों को हटाया:पीएम मोदी
4 पीएम मोदी-शेख हसीना आज तीन विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, क्रॉस-बॉर्डर रेल लाइन भी शामिल
5 सीट बेल्ट और हेलमेट की अनदेखी ने 2022 में ली 66,744 लोगों की जान, सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट।
6 आतंकियों के हमले में हेड कॉन्सटेबल शहीद, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घर में घुसकर मारी गोली, 3 दिनों में तीसरी वारदात।
7 मराठा आरक्षण को लेकर पुणे-मुंबई हाईवे जाम,आठ जिलों में प्रदर्शन जारी; जारंगे बोले- आरक्षण पर कल तक फैसला हो, वर्ना जल त्याग दूंगा।
8 इस्तीफा देना नहीं है समाधान; मराठा आरक्षण पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना सांसदों को सलाह, बुलाई सर्वदलीय बैठक।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

9 आंदोलन के नाम पर लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश, फडणवीस बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे।
10 राजस्थान में कांग्रेस की 2 लिस्ट में 61 प्रत्याशी घोषित, पायलट समर्थक सहित 7 MLA के टिकट काटे, 32 नए चेहरे मैदान में।
11 सचिन पायलट ने इस बार के हलफनामे में पत्नी सारा पायलट से तलाक का खुलासा किया है। इससे पहले तक दोनों के अलग-अलग रहने की खबरें आती थीं, लेकिन कभी भी आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। सचिन ने दोनों बच्चों का जिक्र जरूर किया है।
12 गारंटियों में उलझा तेलंगाना, किस पर भरोसा करे मतदाता; राजनीतिक दलों में वादों की होड़।
13 देशभर में आज मनाया जाएगा ‘करवा चौथ’ का त्योहार,हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ पर्व मनाया जाता है। करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला उपवास रखती है।
14 इस्राइल ने शरणार्थी शिविर पर की बमबारी, 50 की मौत, गाजा में आईडीएफ के दो सैनिकों की गई जान।
15 पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, 205 रन 32.3 ओवर में चेज किए, फखर-शफीक की शतकीय साझेदारी; बांग्लादेश बाहर।
16 सात 7 लाख मराठाओं को कोटे की तैयारी, फिर भी घमासान जारी; आज सर्वदलीय बैठक।
17 फिलिस्तीन के शहीदों के लिए दुआ; MP में क्यों हो रही इजरायल-गाजा की बात।
18 फिलिस्तीन ने इजरायल के ‘गाजा प्लान’ पर फेरा पानी: मिस्र क्यों आग बबूला।
19 पंजाब में फिर गैंगवार, बीच सड़क पर गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह लाडी को भूना।
20 ट्रूडो की वजह से मुखर हुए खालिस्तानी, कनाडाई PM पर बड़ी बात बोला पन्नू।
21 इनकी बेशर्म राजनीति; मराठा आरक्षण को लेकर CM शिंदे पर भड़के राउत।
22 बाबर आजम पर बरसे अफरीदी, बोले- वह विराट और केएल राहुल की तरह…
23 75 इलेक्ट्रिक कारें, 2000 किमी का सफर… मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में गुजरात बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड।
24 पुणे की लड़की का प्यार कहीं ‘नागपाश’ न बन जाए… वो डेटिंग ऐप पर दोस्ती का न्यौता देती है, होटल में बुलाती है और फिर…
25 अमेरिका में 24 साल के भारतीय छात्र पर चाकू से हमला, हालत गंभीर।
26 देसी आयरन डोम में लगेंगे अरबों डॉलर, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों को इजरायल जैसे अटैक से बचाएगा।
27 एलन मस्क को 100 अरब डॉलर की चपत, ट्विटर का मालिक बनने के बाद डूबी रकम।
28 World Cup: फिर भारत के रहम-ओ-करम पर पाकिस्तान, टीम इंडिया करेगी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मदद।
29 भोपाल की गद्दी के लिए मुरैना में कांटे की लड़ाई, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री तोमर को क्यों बनाया कैंडिडेट?
30 इसराइल पर मोदी सरकार की नीति से क्या अरब के देशों का ग़ुस्सा बढ़ सकता है?
31 भारत में इसराइल का समर्थन क्या मुसलमानों से टकराव के कारण है?
32 अरब के देशों की अनदेखी से क्या भारत इसराइल के क़रीब आया?
33 यमन के हूती विद्रोहियों ने इसराइल पर दागी मिसाइल, कहा- जारी रखेंगे हमले
34 मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू को भारतीय सैनिकों से दिक़्क़त क्या है?
35 इलेक्टोरल बॉन्ड क्या है, जिस पर हो रहा है भारी विवाद, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से क्या बदलेगा ?
36 क्या ब्रेक-अप या रिश्ते टूटने का दर्द हमें फ़ायदा दे सकता है?
37 सड़कों पर जान का दुश्मन बन रही ओवरस्पीड ड्राइविंग, 75 फीसदी मौतों की वजह स्पीड लिमिट क्रॉस।
38 कौन हैं IRS श्रद्धा जोशी, जिनकी एक ‘Yes’ के बाद मनोज शर्मा बन गए IPS .
39 गैर मर्द से था पत्नी का अफेयर, पति ने लगाया जुगाड़, डोरबेल कैम से पकड़ा।
40 राधिका मर्चेंट के साथ दिखे अनंत अंबानी…ब्लैक ड्रेस छा गईं अंबानी फैमिली की छोटी ‘बहू’ .
41 दिवाली से पहले तगड़ा झटका..देश में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच दिवाली त्योहार से पहले लोगों को मंहगाई का झटका लगा है। आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
==============================
सोना -362 = 60,918
चांदी -1,098=71,657

mona industries bikaner
थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *