रविवार ,17 दिसंबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी
=============================
1 नागपुर में सोलर कंपनी में बड़ा धमाका, 9 लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल।
2 ब्रह्मांड की कोई भी ताकत अब इस फैसले को नहीं बदल सकती , अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले पीएम मोदी।
3 संसद कांड के मास्टरमाइंड ने पिता से मांगे थे 7 लाख, क्या थी प्लानिंग ?
4 सफेद झंडा लहरा रहे थे बंधक, आतंकी समझकर इजरायली सैनिकों ने मार डाला।
5 MP के CM मोहन यादव ने तोड़ा मिथक, महाकाल नगरी उज्जैन में गुजारी रात।
6 गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, सूरत में एयरपोर्ट बिल्डिंग का किया उद्घाटन।
7 छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF का 1 जवान शहीद।
8 संगीत की धुनों पर थिरककर ज्यादा दूध देती हैं गायें, इस गोशाला में गाते हैं देशभर के कलाकार।
9 मिट्टी में मिली माफिया मुख्तार की सल्तनत, 605 करोड़ की संपत्ति पर चला योगी का बुलडोजर।
10 IPL 2024 Auction: इस सूरमा को रिलीज कर दिल्ली कैपिटल्स से हो गया ब्लंडर, अब सेंचुरी ठोककर खिलाड़ी ने तेवर दिखा दिए।
11 कश्मीर पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख की तिकड़म जारी, अमेरिका के बाद यूएन चीफ से सुनाया ‘दिल का दर्द।
12 कुवैत के अमीर के निधन पर भारत में राजकीय शोक, एक दिन झुका रहेगा तिरंगा।
13 बिहार में बुलेट ट्रेन से सफर का सपना जल्द होगा पूरा, जानें कब से शुरू होगा जमीन अधिग्रहण।
14 धरे रह जाएंगे सारे अनुमान… 2026 में ही दुनिया की तीसरी बड़ी इकॉनमी बन जाएगा भारत।
15 राजस्थान से बड़ा सुराग, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के मोबाइल मिले।
16 ‘ख़त्म हो रही है यूक्रेन को मिली पश्चिम की मदद’, पुतिन ने बताया कब ख़त्म होगा यूक्रेन का युद्ध।
17 ललित झा कौन हैं जिन्हें संसद में हुए प्रदर्शन का ‘मास्टरमाइंड’ कहा जा रहा है.
18 उत्तर प्रदेश से जयपुर आ रही एक बस में युवती से गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. एक गिरफ्तार।
19 कमलनाथ की विदाई, एमपी-छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस ने बदले चेहरे, कितना कर पाएंगे?
20 वेस्ट बैंक में हमास के लिए समर्थन बढ़ा, पर इंतिफ़ादा से कैसे बचा है ये फ़लस्तीनी क्षेत्र?
21 महाराष्ट्र: महिला का आरोप, ‘प्रेमी ने जान लेने की कोशिश की, ड्राइवर ने चढ़ाई कार’, क्या है पूरा मामला ?
22 मालदीव: ‘इंडिया आउट’ का नारा देने वाले मुइज़्ज़ू का एक और झटका, मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ु के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद ये पहला द्विपक्षीय समझौता है, जिसे आधिकारिक तौर पर रद्द किया गया है. भारत के पास क्या है काट?
23 अपनी छींक रोकने की कोशिश में एक व्यक्ति के गले के अंदरुनी जख्म बन गए जिसके बाद डॉक्टरों ने छींक रोकने को लेकर चेतावनी दी है.
24 भारत, ओमान ने रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने पर जोर दिया।
25 भाजपा नेता ने ब्रिटेन में भारतीय छात्र के लापता होने पर जयशंकर से मांगी मदद।
26 राहुल गांधी ने क्या ग़लत कह दिया? 10 साल में 20 करोड़ को नौकरी देनी थी, दी केवल 7 लाख को।
27 जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले : आतंकवाद और भ्रष्ट तंत्र एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, पर हम इसे तोड़ देंगे।
28 जो मेडल लाएगा, वह नौकरी पाएगा : तेजस्वी यादव।
29 कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी बने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख, उमंग सिंघार को सीएलपी की जिम्मेदारी।
30 कांग्रेस ने चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधायक दल का नेता नियुक्त किया, दीपक बैज बने रहेंगे राज्य प्रमुख।
31 दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बना सूरत का डायमंड एक्सचेंज, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन।
32 250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार, इंटेलिजेंस ने बताया- पाकिस्तान सीमा में लॉन्चपैड में रह रहे; जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी अलर्ट पर।
33 लोकसभा की सुरक्षा में सेंध मामले की जांच उच्चस्तरीय समिति करेगी’; सांसदों को स्पीकर बिरला का पत्र।
34 सेना के अफसर ने बताई मणिपुर हिंसा की वजह, कहा- म्यांमार में अशांति का यहां तक असर, जनता के पास हथियार होना भी एक कारण।
35 कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण आयोजित करने की योजना बना रही है, जो जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
36 छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद चरणदास महंत बने नेता प्रतिपक्ष, दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष पद पर बरकरार।
37 अडानी को जिम्मा क्यों, उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर लगाया धारावी को बेचने का इल्जाम; निकाला मार्च।
38 शरद पवार ने कहा, ”जो लोग आज सत्ता में हैं, उनमें देश के बारे में सोचने की शक्ति नहीं है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

39 जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, गुलमर्ग में -2.8 डिग्री तापमान, MP-राजस्थान में क्रिसमस से पहले बारिश की आशंका; यूपी में 1°C तक जाएगा पारा।
40 IND Vs SA पहला वनडे आज, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला वनडे खेलेगा भारत, साउथ अफ्रीका में पिछले तीन मैच गंवाए।
41 इस साल सेंसेक्स ने 16% से ज्यादा रिटर्न दिया, टाटा मोटर्स 85% चढ़ा, इरेडा के IPO ने पैसा तीन गुना से ज्यादा किया।
==============================

mona industries bikaner
थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *