सोमवार, 18 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष षष्ठी
===============================
1 कोरोना फिर उठा रहा सिर? UP समेत देश में 5 मौतें, WHO ने भी किया अलर्ट।
2 मैं हिंदुओं के साथ हूं, नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले वाइल्डर्स बोले।
3 भारत से रार लेने वाले ट्रूडो को कुर्सी पर नहीं देखना चाहते कनाडाई: पोल।
4 शेयर बाजार की थमी उड़ान, लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी।
5 हिंदू से प्यार की सजा मौत, घुमाने के बहाने शीबा को भाइयों ने मार डाला।
6 बबल टी और शराब ने करा दिया कांड! लड़की के पेट से निकाले 300 स्टोन।
7 पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विस डाउन, दाऊद या इमरान खान से कनेक्शन?
8 असम के 1,281 सरकारी मदरसों के नाम अब ‘मध्य अंग्रेज़ी स्कूल’, क्या है विवाद?
9 मणिपुर- पुलिस और असम राइफ़ल्स में विवाद क्यों ?
10 असम की बीजेपी सरकार ने बाल विवाह पर किया बड़ा फ़ैसला, क्या हैं इसके मायने?
11 रघुराम राजन ने बताया, भारत को विकसित देश बनने के लिए पहले कुपोषण जैसी समस्याओं से निपटने की ज़रूरत है और ह्यूमन कैपिटल पर फोकस करना होगा.
12 इसराइल के लिए 10 हज़ार लोगों की भर्ती क्यों करने जा रही है हरियाणा सरकार?
13 संसद में सुरक्षा चूक के मामले में अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा?
14 पाकिस्तान में इस जगह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मची हुई है होड़।
15 जयशंकर की चीन और पाकिस्तान को लेकर दो टूक, यूएन सुरक्षा परिषद पर ऐसा क्यों कहा?
16 इसी हफ्ते आप पर आने वाली है बड़ी आफत, दिल्ली शराब घोटाले में चार्जशीट दायर करेगी ईडी ?
17 डबल अटैक! प्रदूषण के साथ ठंड से दिल्ली में बढ़े 40% मरीज, अस्पतालों में लगी सांस के मरीजों की कतार।
18 अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर,कराची में अस्पताल में भर्ती कराया ! पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद।
19 उत्तराखंड के पहाड़ों में दिखने लगे हैं बाघ! पर्यावरणविद हैरान, आखिर क्‍या हो सकती है वजह।
20 पति-पत्नी में किसी को है बीपी प्रॉब्लम तो दूसरे को भी होने की आशंका… चार देशों की स्टडी यही कहती है।
21 बेहद गंभीर… संसद की सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी के तेवर सख्त, बोले- पीछे कौन, पता तो करना होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्यश्री महाश्रमणजी का सन्देश

22 मैं हमेशा उन हिन्दुओं का समर्थन करूंगा… गीर्ट विल्डर्स ने भारत-पाकिस्तान के हिन्दुओं पर कही बड़ी बात।
23 खड़गे ने ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ लॉन्च किया।
24 युवती काे कुचलने का प्रयास – एसआईटी ने महाराष्ट्र के शीर्ष नौकरशाह के बेटे, दो अन्य को गिरफ्तार किया।
25 मणिपुर : 2 संगठनों के के बीच झड़प में 3 नगा उग्रवादी मारे गए।
26 महाबोधि मंदिर परिसर में 2 महिला पुलिसकर्मियों को रील्स बनाना पड़ा महंगा, हुई निलंबित।
27 मेक्सिको में क्रिसमस पार्टी में 12 लोगों की गोली मारकर हत्या।
28 बिहार में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, पुलिस जांच में जुटी।
29 श्रीनगर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर।
30 शरद पवार बोले- अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं:मेरे पास अभी भी ताकत, कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं।
31 पुणे के अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर सड़क हादसा, 8 की मौत:ट्रक और रिक्शा के बीच टक्कर, मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग।
32 अतीक के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की मौत:नैनी जेल में हार्ट अटैक के बाद हुआ भर्ती; 26 दिन पहले मुठभेड़ के बाद अरेस्ट।
33 कमाने आया था, अब घर नहीं जाने दे रहे, UP में बंधक छत्तीसगढ़ के 15 पहाड़ी कोरवा मजदूर; युवक बोला- पैसे नहीं दे रहे।
34 तमिलनाडु में बारिश के बाद बाढ़, झीलें फूटीं:15 घंटे में दो फीट बारिश, NDRF-SDRF के 250 जवान तैनात; चार जिलों में स्कूलों की छुट्टी।
35 हरियाणा में सीधे दर्ज नहीं होंगे दहेज के केस:पुलिस पहले जांच करेगी, फिर लगेगी धारा 498A; डीजीपी ने अफसरों को दिए आदेश।
36 PM मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का इनॉगरेशन किया:100 करोड़ से 20 साल में तैयार हुआ 7 मंजिला मंदिर, काशी से मिशन-2024 का शंखनाद।
37 नाम के आगे लगाया योगी…भाजपा नेताओं को ही ठगा:योगी कार्पोरेशन नाम से बनाई फर्जी संस्था; फिर जारी करने लगे ID कार्ड।
38 लोकसभा चुनाव नजदीक देख यूपी कांग्रेस सक्रिय, करेगी जोड़ो यात्रा शुरू।
39 तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर को अस्पताल से मिली छुट्टी, एक सप्ताह के उपचार के बाद पहुंचे अपने घर।
40 सरोगेसी पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा- कोई नहीं चाहता भारत “किराए पर कोख देने का उद्योग” बने।
41 एक्शन में आए राजस्थान के नए CM भजनलाल, गहलोत सरकार के 2 बड़े घोटालों की फाइलें तलब।
==============

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *