शनिवार , 02 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी
===============
1 अपनी तरह प्रकृति के हेल्थ कार्ड के बारे में सोचें, COP
28 समिट में मोदी बोले- पृथ्वी के हेल्थ कार्ड में भी पॉजिटिव पॉइंट्स जोड़े।
2 COP28 Summit: लॉस एंड डैमेज फंड के संचालन की पीएम मोदी ने की सराहना, बोले- नई आशा का हुआ संचार।
3 तो अगले दो सालों में पाकिस्तान और बांग्लादेश से बंद हो जाएगी घुसपैठ, Amit Shah बोले- हम सीमाओं को सुरक्षित करने में जुटे, बस थोड़ा बचा काम।
4 RSS पर राहुल गाँधी का फिर से वार, बताया पुरुषों का संगठन, बोले- महिलाओं को कभी नहीं दिया मौका।
5 मिजोरम में 3 की बजाय 4 दिसंबर को काउंटिंग, ईसाई समुदाय की मांग पर फैसला, कहा था- रविवार को चर्च जाना जरूरी।
6 यूपी के नौजवानों को नौकरी ढूंढने के लिए कहीं जाना नहीं होगा : मुख्यमंत्री योगी।
7 कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं। भाजपा चुनाव हार चुकी है। कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए।
8 एग्जिट पोल नहीं, कांग्रेस और MP की जनता को भ्रमित करने का BJP का षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल: सज्जन सिंह वर्मा।
9 कांग्रेस जीती तो ‘CM कौन’ की जंग, हारी तो ‘जिम्मेदार कौन’, दोनों सूरत में गहलोत-पायलट के रिश्ते बिगड़ने के आसार।
10 अजित बोले- शरद पवार कहते कुछ, करते कुछ हैं, मुझसे सत्ता में जाने को कहा, खुद NCP अध्यक्ष पद छोड़ा; सुप्रिया सब जानती थीं।
11 GDP के शानदार आंकड़े के बाद जीएसटी कलेक्शन में जोरदार उछाल, नवंबर 2023 में 1.68 लाख करोड़ रुपये की हुई वसूली।
12 भारत ने सबसे ज्यादा टी-20 जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया; अक्षर को 3 विकेट।
13 दो और तीन दिसंबर को यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा भी पड़ने वाला है। उधर, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां चक्रवाती तूफान की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने जा रही है।
14 अंजू ने नसरुल्ला संग झगड़े और ISI पर दिया जवाब; औरभी कई खोले राज।
15 युवक ने होटल में GF की कर दी हत्या,डेड बॉडी की तस्वीर WhatsApp पर डाली।
16 कोरोना के बाद चीन पर फिर लगेगा यात्रा प्रतिबंध? US में क्यों उठी मांग ?
17 जेनरेटर की लाइट में हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच, 5 साल से नहीं भरा बिल।
18 नवंबर में ही प्राग ने निखिल गुप्ता को US को सौंपा,पन्नू केस में खुलासा।
19 COP28 की बैठक से पहले बोले पीएम मोदी, भविष्य को आकार देने के लिए साथ खड़े हैं भारत और UAE .
20 BSF स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता।
21 LG सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से पहले यहां से नहीं जाने वाला।
22 एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में कबूली टाइट फाइट, ‘प्लान B’ का भी खुलासा।
23 कांग्रेस या भाजपा, 199 सीटों पर कहां-कौन मजबूत?, कांटे की टक्कर में फंसी 41 सीटें, संभागवार हर सीट का एनालिसिस करना भी हो रहा है मुश्किल
24 खाचरियावास ने एक टीवी पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विधायकों को टूट से बचाने के लिए होटल बुक करा रही है? खुद को साफगोई से बोलने वाला बताते हुए कहा, यदि 100-90 के बीच आंकडा आता है, तो होटल और रिसॉर्ट तो बीजेपी कांग्रेस दोनों बुक करा लेगें, यह आंकडा आता है तो हर पार्टी कोशिश करती है कि निर्दलीय और अन्य साथ आए,मेरी आदत है कि मैं खुलकर बात करता हूँ, मगर कांग्रेस की 100 के उपर सिटें आरही है।
25 राजस्थान एग्जिट पोल से ज्यादा CM चेहरे पर कंफ्यूजन, बीजेपी में 5-6 सिम के नामों के बाद ओम बिड़ला भी दावेदारों की रेस में आगे आए।
26 Exit Polls पर बोले संजय राउत, कांग्रेस के अच्छे दिन आ गए है, सबसे पुरानी पार्टी की जीत इंडिया ब्लॉक की जीत होगी।
27 बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को एक साथ ई-मेल भेजा, बच्चे निकाले गए; डिप्टी CM बोले- यह अफवाह थी।
28 मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच करेगी। उन्हें ऐसा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।
29 कश्मीर की मुगल रोड पर ढाई फीट तक बर्फबारी, हिमाचल की 35 सड़कें बंद; तमिलनाडु में 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट।
30 शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार – सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर।
31 पीएम मोदी ने भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को धन्यवाद दिया।
32 युद्धविराम समाप्त होने के बाद गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए – हमास।
33 तमिलनाडु में ईडी अधिकारी 20 लाख की रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार।
34 असम में नौकरी के बदले नकद घोटाला मामले में 21 सरकारी अधिकारी निलंबित
ईडी ने 800 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शाइन सिटी के मालिक के सहयोगी को गिरफ्तार किया।
35 नवंबर में जीएसटी संग्रह आठ महीने के उच्चतम स्तर पर।
36 बिहार के बक्सर में जिस लड़की ने किशोर पर दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला, उसके साथ ही पटना के एक फ्लैट में मिली।
37 सांस लेने में हो रही दिक्कत, बच्चे खांस रहे हैं…दिल्ली का प्रदूषण से हुआ बुरा हाल, हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब
38 जल्द ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई Snowfall
39 नागार्जुन सागर बांध विवाद: ‘आंध्र, तेलंगाना पानी छोड़ने की शर्त पर सहमत’; सीआरपीएफ करेगा निगरानी।
40 दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र की मांग की।
41 आईएमडी का भविष्यवाणी, “देश के अधिकांश हिस्सो में दिसंबर में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा”

L.C.Baid Childrens Hospiatl

=============================

mona industries bikaner
थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *