गुरुवार, 21 दिसंबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष नवमी
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 नाबालिग से रेप पर फांसी, नए क्रिमिनल लॉ बिल लोकसभा में पास; फर्जी सिम ली तो जेल होगी; चिराग-सात्विक को खेल रत्न।
2 लोकसभा में नए आपराधिक कानून बिल पारित, मॉब लिंचिंग के लिए फांसी की सजा का प्रावधान।
3 राम मंदिर, 370, तीन तलाक, महिला आरक्षण, लोकसभा में बोले शाह- हम जो कहते हैं, वह करते हैं।
4 सोनिया और खरगे को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए मिला निमंत्रण, पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन- देवगौड़ा को भी भेजा गया न्योता।
5 जेपी नड्डा ने कहा की जनता नेताओं को संसद में चर्चा और बहस करने के लिए भेजते हैं। लेकिन, कुछ लोग संसद में बहस करने के बजाय उपराष्ट्रपति का अपमान करते हैं।
6 देशभर से कोविड वेरिएंट जेएन. 1 के 21 नए मामले सामने आने से बढ़ी चिंता, राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश।
7 दुनिया के 40 देशों में फैला कोरोना का JN.1 वैरिएंट, भारत में 21 केस, WHO ने कहा- इससे खतरा नहीं, पर भीड़ में मास्क पहने।
8 भारत और वियतनाम के बीच आपसी सहयोग में संसदीय सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है : लोकसभा अध्यक्ष।
9 लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस में सीटों के बंटवारे की रणनीति, खरगे बड़े नेताओं के साथ आज करेंगे मंथन।
10 संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन, राज्यसभा में आज पेश होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ बिल; टेलीकम्युनिकेशन बिल भी लाएगी सरकार।
11 निलंबित सांसद आज जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन, संसद भवन से विजय चौक तक निकालेंगे जुलूस।
12 मुख्यमंत्री भजन लाल फिर दिल्ली जाएंगे,मंत्रियों के नामों को अमित शाह देंगे फाइनल टच।
13 राजस्थान विधानसभा में यूनुस खान और जुबैर खान सहित 16 नव निर्वाचित विधायकों ने संस्कृत में किया शपथ ग्रहण।
14 ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं …फैसला आज, प्रति देने पर मुस्लिम पक्ष ने रखी शर्त।
15 ‘गाली देने वाले संसद के अंदर, सवाल पूछने वाले बाहर’, सस्पेंशन के मुद्दे पर दानिश अली ने याद दिलाई बिधूड़ी की ‘बदजुबानी।
16 श्रीनगर-गुलमर्ग में माइनस 4.4 डिग्री तापमान, MP-राजस्थान में कई जगह पारा 10° से नीचे आया; तमिलनाडु में भारी बारिश से काफी मौतें।
17 संसद घुसपैठ के आरोपी ललित के घर लगे पोस्टर? बताया क्रांतिकारी योद्धा।
18 कर्नाटक के बाद चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, कोरोना से केरल में 3 और मौत।
19 वर्ष 2022 में दिल्ली की सड़कों पर रात 10 से 12 में मध्य 2 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें, 225 की गई जान।
20 भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के तूफान के बाद अमेरिका में भी आंधी।

pop ronak

 

आचार्य श्री महाश्रमण का सन्देश

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

21 कांग्रेस को 48 घंटे में मिला 3 करोड़ का दान, बिहार-महाराष्ट्र टॉप पर.

CHHAJER GRAPHIS

22 पाक के पूर्व CJP के घर आतंकी हमला! ग्रेनेड अटैक में दो पुलिसकर्मी घायल।
23 गहलोत सरकार के खिलाफ भजनलाल के पेपर लिक काण्ड के ऐक्शन से खुश हुए सचिन पायलट।
24 क्या गुजरात में कुछ बड़ा होने वाला है? दिल्ली में PM मोदी और भूपेंद्र पटेल के बीच साढ़े तीन घंटे की मीटिंग।
25 UP में SDM की मंजूरी बगैर 18 साल से ऊपर वाले नहीं बनवा पाएंगे आधार कार्ड।
26 नए रूप में आया है कोरोना का ओमीक्रॉन वैरिएंट, क्या नए साल में तबाही मचाएगा JN.1?
27 पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी को एनकाउंटर में मार गिराया, एक दिन पहले ही किया था गिरफ्तार।
28 जिस जीजा ने लगाया घर आने पर बैन, उसी के बेटे को बनाया करोड़पति क्रिकेटर, CSK ने खरीदा।
29 तारीख पे तारीख का इंतजार होगा खत्म… लोकसभा से पास अपराध से जुड़े तीन बिलों में है बड़ी बातें।
30 अस्पतालों में नहीं मिलेगी जगह… कोविड के नए वेरिएंट JN.1 पर अमेरिका ने दुनिया को दी चेतावनी।
31 जिमी लाई: चीन की आँख में आँख डालकर बात करने वाला विद्रोही अरबपति।
32 मोदी-नेतन्याहू के बीच लाल सागर में हूती विद्रोहियों के ख़तरे पर बात, भारत पर क्या असर होगा?
33 दिल्ली में होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक।
34 कई राज्यों में बढ़े कोरोना के नए केस, केरल में JN.1सब वेरिएंट की पुष्टि, एडवाइजरी जारी।
35 मेरी जाति पर भी हमला हुआ लेकिन…”, उपराष्ट्रपति के ‘मजाक’ पर खड़गे की आई प्रतिक्रिया।
36 हमारे 150 सांसदों को बाहर फेंक दिया…, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को रिकॉर्ड किए जाने पर बोले राहुल गांधी।
37 फरीदकोट में हेरोइन बेचने की AUDIO:युवक बोला- मैं नशा बेचता हूं, कोई रोक ले, पुलिस ने किया गिरफ्तार, डोप टेस्ट पॉजिटिव।
38 उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर BJP ने दीपेंद्र हुड्‌डा को घेरा:कहा- जाट परिवार से आने वाले धनखड़ के मजाक पर ठहाके लगाए, किसान जवाब देंगे।
39 भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव आज:राज्यों के सदस्य नई समिति चुनेंगे, शाम तक नतीजे; प्रधान को लेकर संजय सिंह व अनिता श्योराण में मुकाबला।
40 हम मर जाएं, लाशें बिछ जाएं…हक लेकर उठेंगे”:60-70 साल की महिलाओं ने NTPC के खिलाफ संभाला मोर्चा, ठंड में अब तक 35 की तबीयत बिगड़ी।
41 कंगाल PAK से मदद की भीख मांग रहा हमास का चीफ, बोला- इजरायल को आप दो परमाणु हमले की धमकी।
===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *