शुक्रवार , 22 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

iप्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी
==============================
1 पांच नई वंदे भारत को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात।
2 मेक इन इंडिया का दहाड़ता शेर, 9 वर्षों में भारत ने बढ़ा दिए कई कदम आत्मनिर्भरता की ओर।
3 राजौरी में सेना पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत मिले; हथियार लूटकर भागे आतंकी; ऑपरेशन जारी।
4 देश के 40.5 करोड़ लोगों के पास हेल्थ बीमा नहीं,आयुष्मान योजना में इलाज खर्च दोगुना करने पर विचार, अंतरिम बजट में हो सकता है फैसला।
5 ऐतिहासिक रहा संसद का शीतकालीन सत्र, 18 बिल पास हुए, पहली बार 146 सांसद निलंबित, लोकसभा में 74% रही प्रोडक्टिविटी।
6 अनोखा संसद सत्र: 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित करने और चार बड़े विधेयक पास करने वाला सत्र समाप्त।
7 तीन क्रिमिनल लॉ बिल संसद में पास, राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही बनेंगे कानून, शाह बोले- तारीख पे तारीख का जमाना जाएगा।
8 कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों की होगी वतन वापसी, विदेश मंत्रालय ने कहा- जल्द लौटेंगे।
9 कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हमें न्योता दिया है। आमंत्रित करने के लिए हम उनके बहुत आभारी हैं। आगे देखते हैं।
10 चंडीगढ़ के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट, लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह।
11 भारत ने पार्ल वनडे 78 रन से जीता, दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराई सीरीज; संजू सैमसन ‘प्लेयर ऑफ दी मैच।
12 कफ सिरप का एक कॉम्बिनेशन 4 साल तक के बच्चों के लिए बैन।
13 सुप्रीम कोर्ट ने इस साल निपटे सबसे ज्यादा केस, CJI चंद्रचूड़ समेत 34 जजों का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन।
14 कुश्ती महासंघ का चुनाव बृजभूषण के करीबी संजय सिंह ने जीता, साक्षी मलिक ने कहा पहलवानी को अलविदा।
15 उद्धव ठाकरे को नहीं मिला राम मंदिर उद्घाटन समारोह का न्योता।
16 कमजोर आयु वर्ग , वृद्ध लोगो व बीमार व्यक्तियों में सबसे तेज फैल रहा JN.1 वैरिएंट, मास्क पहनें; वैज्ञानिकों की सलाह।
17 सरेंडर करो या मरने के लिए तैयार रहो, नेतन्याहू का हमास को अल्टीमेटम।
18 कमाई में अंबानी से पिछड़ गई भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल। 19 कप्तान केएल राहुल बोले- वर्ल्ड कप की निराशा के बाद मैदान पर लौटकर..अच्छा लगा।
20 अंतरिक्ष में दिखा अनोखा क्रिसमस-ट्री, NASA ने शेयर की फोटो; सब हैरान।
21 मटर पनीर से गायब था ‘पनीर’, शादी में जमकर चलीं कुर्सियां।

L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्दे

22 महिला ने भाई को डोनेट की किडनी, पति ने बदले में 40 लाख वसूलने का बनाया दबाव, नहीं मानी तो दे दिया तीन तलाक।
23 नए क्रिमिनल लॉ लागू होने के बाद पुराने केसों का क्या होगा? समझने की आवश्यकता।
24 बेटी की कोशिशों के चलते उम्रकैद की सजा काट रहा सीरियल किलर परोल पर आएगा बाहर, अपनी बुक लॉन्च में होगा शामिल।
25 हमास के आतंकी सरेंडर करें या मरें, दूसरा रास्ता नहीं… नेतन्याहू ने दी सीधी धमकी, क्या गाजा में होगी शांति ?
26 केशव भाई आपके आते ही राम सिया राम… अफ्रीकी प्लेयर की एंट्री पर फिदा हुए राहुल के सवाल से धमाल।
27 आंय! 5 बजे तक पढ़ाइएगा! बच्चा बकरी नहीं चराएगा तो भीख मांगें?’ केके पाठक का मिशन दक्ष बना यक्ष प्रश्न।
28 इंडिया गठबंधन को सपा की दो टूक, 55-60 सीटों से कम पर बात नहीं।
29 चाईबासा: नक्सलियों ने गोइलकेरा-पोसैता के बीच ब्लास्ट कर उड़ाई पटरी, हावड़ा-मुंबई लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप।
30 गुरपतवंत सिंह पन्नू मामला: निखिल गुप्ता के वकील बोले – अमेरिका ने कोई सबूत नहीं दिया।
31 चेक गणराज्य की राजधानी प्राग की यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 15 लोगों की मौत।
32 मात्र 50 रुपये तनख़्वाह वाले मोहन सिंह बने दुनिया भर में 35 लग्ज़री होटलों के मालिक।
33 ग़ज़ा-इसराइल युद्ध: एक परिवार की कहानी जिसे लाशों के ऊपर से होकर जाना पड़ा।
34 अब तेजी से बदलेगी देश में अंतरिक्ष स्टार्टअप की तस्वीर, अभी वैश्विक अंतरिक्ष कारोबार में भारत की हिस्सेदारी 44 अरब डॉलर।
35 जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के 5 जवान शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ जारी।36 लोकसभा में विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई जारी, कांग्रेस के तीन और सदस्य निलंबित।
37 संसद सुरक्षा चूक में चार आरोपियों को 15 दिन पुलिस हिरासत, अब तक छह गिरफ्तार।
38 संसद की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी सीआईएसएफ।
39 सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा विपक्ष।
40 लव जिहाद, मॉब लिंचिंग, दुष्कर्म मामले में फांसी…’, पर क्या कहती है भारतीय न्याय संहिता?
41 छत्तीसगढ़ में आज 9 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, कुछ ऐसा दिखेगा विष्णुदेव साय का कैबिनेट

mona industries bikaner

===============================

थार एक्सप्रेस
थार एक्सप्रेस परिवार आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी को भावांजलि अर्पित करता है ।CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *