रविवार, 24 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी
=======================================
1 अब मंदिर मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई! मुंबई यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज़ शुरु करेगा अनूठा कोर्स।
2 मध्यप्रदेश पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, धार्मिक पर्यटन स्थलों को किया जायेगा विकसित।
3 मध्य प्रदेश सरकार पर्यटन को प्रोत्साहित करने लिए कई धार्मिक स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है।
4 सीएम योगी पहुंचे मुरादाबाद, कहा- कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा।
5 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे,जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।
6 बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक खत्म, आगामी लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा।
7 विकसित भारत यात्रा… लोकसभा चुनाव में 50% से अधिक वोट का लक्ष्य, बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में नेताओं को पीएम मोदी की सलाह।
8 वर्ष 2024 में क्षेत्रीय दलों से सीधे लड़ेगी भाजपा, मोदी की गारंटी पर फोकस होगा, विपक्ष को मात देने 50% वोट का लक्ष्य।
9 वन नेशन वन इलेक्शन का खाका तैयार, सहमति बने तो 2029 से लागू करने का प्लान, इसके लिए 2026 तक 25 विधानसभाओं के चुनाव जरूरी।
10 लखपति दीदी योजना से सशक्त होंगी महिलाएं, राष्ट्रपति बोलीं- विकास के लिए आधी आबादी की भूमिका अहम।
11 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को जैसलमेर में ‘लखपति दीदी’ सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
12 लोकसभा चुनाव में राम मंदिर को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा, विपक्ष को बेनकाब करने की तैयारी।
13 लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में कांग्रेस प्रभारी बदले, प्रियंका से UP की जिम्मेदारी वापस ली, महासचिव बनी रहेंगी; पायलट को छत्तीसगढ़ का जिम्मा।
14 गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिले, देर शाम पायलट बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रभारी, राजस्थान में प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष रेस से हुए बाहर।
15 हारकर भी अशोक गहलोत पड़ गए भारी, सचिन पायलट को राजस्थान से बाहर करने से यह मैसेज भी गया है कि गहलोत चुनाव से पहले कांग्रेस में जितने पावरफुल थे, अब भी उतने ही हैं।
16 सचिन पायलट टोंक सीट से विधायक चुने गए हैं। पायलट का राजस्थान से बाहर जाना उनके समर्थकों के लिए एक बड़ा झटका है।
17 राहुल गांधी कांग्रेस में ही नहीं दिला पाए हक! मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाए 12 महासचिव, लेकिन केवल एक ओबीसी को मिली जगह।
18 पहलवानों के समर्थन में उतरीं खाप पंचायत, साक्षी व बजरंग से फैसला वापस लेने का करेंगे अनुरोध।
19 मराठा आरक्षण को लेकर 20 जनवरी से फिर आंदोलन, मुंबई के आजाद मैदान में भूख हड़ताल करेंगे मनोज जारांगे; पिछली बार 9 दिन अनशन पर थे।
20 उत्तर भारतीयों को लेकर DMK नेता दयानिधि मारन का विवादित बयान, बोले- ‘तमिलनाडु में साफ करते हैं टॉयलेट।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 फिर दिल्ली दौरे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, 7 दिन में तीसरी बार पहुंचे; जल्द फाइनल हो सकते हैं मंत्रिमंडल के चेहरे।
22 रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 1 मिनट 24 सेकेंड में पूरी होगी, मुहूर्त 22 जनवरी दोपहर 12:29:08 बजे से; 20 जनवरी से तीन दिन बंद रहेंगे दर्शन।
23 अयोध्या में श्रीराम के धनुष-बाण सोने-हीरे जड़ित, टेंट सिटी में10 फीट लंबी चरण पादुका लगाई गई, 90 करोड़ लोग देखेंगे लाइव प्रसारण।
24 सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, WFI को किया सस्पेंड, ब्रजभूषण के करीबी संजय के सभी फैसलों पर रोक।
25 लाल सागर में युद्ध जैसा माहौल, भारत का झंडा लगे एक जहाज पर ड्रोन अटैक।
26 अविनाश पांडे कितने दमदार ? प्रियंका गांधी को हटाकर मिली है UP की जिम्मेदारी।
27 हिजाब पर लगा रहेगा प्रतिबंध, सरकार का यू टर्न; सिद्धारमैया ने बताया।
28 कोरोना से जा सकती है गले की आवाज, नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा।
29 बनना था बल्लेबाज, बन गए रफ्तार-स्विंग के सिंबल… अब वर्ल्ड कप में विरोधियों का बनेंगे काल।
30 अरे! हवा में कैसे लटक गई कार, सवार का हाथ और कमर टूटी, शाहजहांपुर में बचाने की जगह मारने दौड़े लोग।
31 राहुल गांधी के 5 फैसलों ने खत्म कर दिया दिग्गजों का युग, कमलनाथ-दिग्विजय को सबसे बड़ा नुकसान।
32 Infosys को बड़ा झटका! नए साल से पहले आई ये बुरी खबर, मंगलवार को शेयरों पर दिखेगा सीधा असर।
33 अडानी के खिलाफ उद्धव ठाकरे ने खेला मोर्चा तो शरद पवार ने की 25 करोड़ की बात, कहा- चेक के लिए थैंक्यू।
34 तीन आपराधिक बिल संसद से पास, क़ानून बनने पर क्या बदलेगा और आम लोगों पर कितना असर ?
35 भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक लोकसभा में पास, इस बिल में है क्या यह समझाना चाहिए।
36 आईपीएल 2024 क्या धोनी का आख़िरी आईपीएल होगा? चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने दिया जवाब।
37 पुंछ में मारे गए शख़्स के भाई बीएसएफ जवान, बोले- ‘देश की सेवा का मिला ये इनाम।
38 खेल संघ से लड़ाई में खिलाड़ी ‘पटखनी’ क्यों खा जाते हैं?
39 हमास और इस्लामिक जिहाद के सैकड़ों लड़ाके गिरफ़्तार: इसराइल का दावा।
40 जम्मू-कश्मीर में रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या:आतंकियों ने बारामूला में नमाज पढ़ने के दौरान फायरिंग की; 4 दिन में तीसरी आतंकी वारदात।
41 शाह ने भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव में ‘बड़ी जीत’ सुनिश्चित करने के लिए राम मंदिर उद्घाटन को ‘भव्य’ बनाने को कहा।
==================

pop ronak

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *