शुक्रवार, 24 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी
===============================

1 कान्हा की नगरी में बोले मोदी, मथुरा और ब्रज विकास से नहीं रहेंगे दूर, भगवान के होंगे दिव्य दर्शन।
2 पीएम मोदी 32 साल के अंतराल के बाद भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मीराबाई का 525वां जन्मोत्सव केवल एक संत का जन्मोत्सव नहीं है। ये भारत की एक सम्पूर्ण संस्कृति का उत्सव है, ये प्रेम-परंपरा का उत्सव है।
3 मीराबाई का डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी, PM बोले- बृज आना मेरे लिए सौभाग्य की बात।
4 बुजुर्ग कार्यकर्ता को देखकर सभा में भावुक हुए मोदी, कहा- सत्ता मिलने पर कांग्रेस के शाही परिवार ने पायलट को दूध से मक्खी की तरह निकाला।
5 ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ पर फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, शनिवार तक मांगा जवाब।
6 राजस्थान में खत्म हुआ चुनावी प्रचार का शोर, 25 नवंबर शनिवार को 199 सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट।
7 ‘केसीआर ने तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया’, जेपी नड्डा बोले- सत्ता में आने पर धर्म आधारित आरक्षण कर देंगे ख़त्म।
8 राज्यपाल राज्य के नाममात्र के प्रमुख, बिल नहीं रख सकते पेंडिंग; सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी।
9 उत्तरकाशी सुरंग में फिर रुका ड्रिलिंग का काम, ऑगर मशीन में आई दिक्कत, अब तक 46.8 मीटर हुई खुदाई।
10 भारत की पहली बुलेट ट्रेन का फर्स्ट फेज, 100 KM का पुल तैयार, 250 किमी तक पिलर खड़े किए गए; मुंबई से अहमदाबाद चलेगी पहली ट्रेन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

11 जालंधर में नेशनल हाईवे के बाद रेलवे ट्रैक भी जाम, किसानों ने गन्ने के दाम को लेकर आंदोलन किया, CM बोले- आम आदमी को परेशान मत करो।
12 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा रनचेज, पहला टी-20 मैच 2 विकेट से जीता, कप्तान सूर्या ने 42 गेंद पर बनाए 80 रन।
13 आज शुरू हो जाएगा इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम, देर शाम तक होगी बंधकों की रिहाई, कतर ने किया ऐलान।
14 कतर कोर्ट ने स्वीकार की भारत की अर्जी, मौत की सजा पाए नेवी के 8 पूर्व अफसरों को राहत की उम्मीद।
15 एकनाथ शिंदे सरकार में इस्तीफे तक आ गई बात, मराठाओं के बाद OBC पर उबाल।
16 दिल्ली में पारा पहली बार इतना लुढ़का, बारिश की भी हो गई भविष्यवाणी।
17 पहले टी20 में बने ये 10 धाकड़ रिकॉर्ड, सूर्या से लेकर किशन तक सब चमके।
18 केजरीवाल के इस्तीफे पर ‘वोटिंग’ का आगाज, आप बता सकते हैं आप अपनी राय।
19 अफगानिस्तान से रिश्ते की एक डोर टूटी, दिल्ली में बंद हो गया दूतावास।
20 बढ़ेंगी महुआ की मुश्किलें! दुबई के बाद US में भी लॉगिन डिटेल का खुलासा।

pop ronak

21 मोदी सरकार से दो बड़ी मांगें कर दिल्ली पहुंच गए नीतीश, हलचल तेज।
22 Uttarkashi Tunnel Rescue: 12 दिन बाद भी हाथ खाली, फिर रूकी ड्रिलिंग मशीन, अब सुरंग में जाएगा ड्रोन।
23 Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार थमा, राजनीतिक अपील पर पाबंदी, 30 नवंबर तक एक्जिट पाेल पर भी रोक.
24 बिटक्वाइन से 48 घंटे में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर भेजो, नहीं तो मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल उड़ा दूंगा, ईमेल से मिली धमकी।
25 टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंदें, 9 चौके, 4 गगनचुंबी छक्के… सूर्य के बल्ले की आगे से बौखला गए कंगारू।
26 टाटा ने तोड़ा रिलायंस का रेकॉर्ड, शेयर पाने का आज आखिरी दिन, जानिए कितना चल रहा GMP .
27 पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने बेटे बिलावल को बताया अनुभवहीन, 2024 के चुनाव पर भी कर दिया बड़ा दावा।
28 क्या आपका भी फंसा है फ्लैट? कंज्यूमर कोर्ट ने दिलाया खरीदार को रिफंड।
29 टू नेशन फॉर्म्युले पर रजामंदी से बनेगी बात, इजरायल और हमास के बीच चार दिनों के युद्धविराम से राहत।
30 पिता को देखकर शुरू की बॉलिंग, खेत में भूखे पेट किया गुजारा, आज करोड़ों के मालिक हैं शमी.

CHHAJER GRAPHIS

31 राजौरी मुठभेड़ में दो अधिकारी सहित पांच सैनिक शहीद, मेजर की हालत स्थिर।
32 राजौरी में मारा गया पाकिस्तानी आतंकी, अखनूर में बरामद हुआ हथियारों का जखीरा।
33 Jammu Kashmir Encounter : राजौरी मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के दो आतंकी, डांगरी और कंडी हमलों का था मास्टर माइंड।
34 उत्तरकाशी में रेस्क्यू का आखिरी चरण: टनल में घुसी NDRF की टीम,अब महज 12 मीटर ड्रिलिंग बाकी।
35 सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दूसरे राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग के प्रस्तावों को लागू करने का ‘अंतिम मौका’ दिया।
36 कतर की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत हमास 13 बंधकों को रिहा करेगा।
37 महुआ मोइत्रा मामले से सबक लेते हुए लोकसभा सचिवालय ने लॉगिन पासवर्ड को लेकर बदला नियम।
38 स्पेस में भी होगी भारतीय वायु सेना, डिफेंस मिनिस्ट्री को भेजा प्रस्ताव।
39 डराती दिल्ली – पुलिस ने जब नाबालिग ‘हत्यारे’ को पकड़ा तो वह बिरयानी खा रहा था।
40 ताज होटल के डेटा में लगी सेंध, करीब 15 लाख ग्राहकों की जानकारी खतरे में।
41 राजस्थान चुनाव में अशोक गहलोत ने जनता से कहा कि आप गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा ?

===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *