मंगलवार, 24 अक्टूबर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
विजय दशमी-दशहरा
==============================

1 RSS मुख्यालय में आज शस्त्र पूजन, सिंगर शंकर महादेवन चीफ गेस्ट , पिछली बार पूर्व पर्वतारोही संतोष यादव मुख्य अतिथि थीं।
2 राम-रावण युद्ध देखने के लिए आज जुटेंगे नेता, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी होंगे शामिल,राजधानी में बड़े स्तर पर रामलीला मंचन कराने वाली कमेटियों के आयोजन स्थलों में दशहरा मनाने के लिए मंगलवार को नेताओं का जमावड़ा होगा।
3 चलाने वाले अच्छे हों तो बुरा संविधान भी अच्छा हो सकता है, US में बोले CJI चंद्रचूड़।
4 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम पहुंचे; आज तवांग में दशहरा उत्सव में शामिल होंगे।
5 ‘मोदी सरकार में अमीर हुए मालामाल, गरीबों की आय हुई कम’, कांग्रेस बोली- आंकड़े झूठ नहीं बोलते
6 जम्मू- कश्मीर में आखिरी सांस ले रहा है आतंकवाद’, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बड़ा बयान।
7 केंद्र के बाद रेलवे ने भी कर्मचारियों के DA में 4% वृद्धि की, 1 जुलाई 2023 से लागू होगी।
8 राजस्थान में शेखावत बोले-फकीरी का लबादा ओढ़ भ्रष्ट आचरण करते हैं सीएम, भूल गए किस तरह मॉरिशस के रूट होकर पैसा उनके और बेटे के खातों में आया।
9 राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक नेताओं का एक दूसरे की पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी हैं। भाजपा में सोमवार को दस राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी), कांग्रेस, रिटायर्ड अफसर, सामाजिक नेता शामिल हुए।
10 आनंदी बेन पटेल ने पाटन में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान गरबा खेलते समय कई युवाओं को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। हमें कारणों का पता लगाना चाहिए और मौतों का विश्लेषण करना चाहिए।
11 गुजरात में पिछले कुछ दिनों में दिल का दौरा पड़ने से 22 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से छह मौतें तो सिर्फ गरबा पंडाल में हुई हैं। मौतों को लेकर गुजरात प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसे लेकर सरकार ने हृदय विशेषज्ञों से बात की। गुजरात की पूर्व सीएम ने भी मौतों पर चिंता जाहिर की थी।
12 अजित पवार ने महाराष्ट्र में भी जाति जनगणना की बताई जरूरत, बिहार का पेश किया उदाहरण।
13 वनडे विश्व कप 2023 में यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार है। वहीं, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराने के बाद पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की है और बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है।
14 अफगानिस्तान से हारा पाकिस्तान, सेमीफाइनल मुश्किल, इंडिया की पोजिशन पर असर नहीं, आज साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश, वर्ल्ड कप में दोनों का रिकॉर्ड 50-50 .
15 बांग्लादेश में मालगाड़ी से टकराई यात्री ट्रेन; 20 से ज्यादा की मौत, 100 घायल।
16 गाजा में जमीनी हमला करने से क्यों हिचक रहा इजरायल ?
17 PAK vs AFG CWC 2023: चेन्नई स्टेडियम में स्कूली लड़कियों को ओर इशार करके गाया ‘दिल-दिल पाकिस्तान’ .
18 राजस्थान चुनाव में ड्यूटी पर आए जवान की दर्दनाक मौत: गोली खोपड़ी को चीरते हुई आरपार।
19 AFG vs PAK: पाकिस्तान को हराकर अफगान प्लेयर्स ने किया ‘लुंगी डांस’ .
20 इजराइली हमलों के बीच हमास आतंकियों ने और 2 बंधकों को छोड़ा।
21 वर्ल्ड वॉर में बदला इजराइल हमास युद्ध तो भारत को होगा घाटा ?
22 साधुओं के भेष में आतंकी हैं… परमहंस आचार्य के ऐलान पर स्‍वामी मौर्य का विवादित बयान।
23 वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, जिंदगी की जंग हार गया 4 महीने का बेटा।
24 क्या हमास आतंकियों के पास हैं केमिकल हथियार? इजरायली राष्ट्रपति के दावे से दहशत में दुनिया।
25 कांग्रेस तो पराई है, अनुप्रिया और अजित क्यों करने लगे नीतीश मॉडल के जातीय जनगणना की मांग ?
26 खुद को रेल मंत्रालय का सदस्‍य बताकर करोड़ों ठगे, सर्किट हाउस से धरा गया महाठग अनूप चौधरी।
27 मिकी आर्थर की नजरों में भी गिर गई बाबर सेना ! कोच ने गुस्से से लाल होकर क्यों फेरा मुंह ?
28 चंद्र ग्रहण के साथ ही साथ आकाश में दिखेगा हंटर मून, करीब होगा बृहस्‍पति ग्रह भी।
29 पाकिस्तान ने किया परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम गौरी मिसाइल का सफल परीक्षण, 6 दिन के भीतर दूसराटेस्‍ट।
30 CG Assembly Election 2023 : कई सीटों पर ‘समाज’ को साधने में जुटी हैं पार्टियां।
31 वीके पांडियन नवीन कैबिनेट में शामिल, एक दिन पहले ही दिया था IAS से इस्तीफा।
32 Rajasthan Election 2023 : … तो ‘दिग्गज’ पति-पत्नी अब चुनाव मैदान में होंगे आमने-सामने, दिलचस्प होगा मुकाबला !
33 फ्यूल की कमी से पाकिस्तान में हवाई उड़ानों पर लगा ब्रेक, तेल सप्लाई हुई बंद; 26 फ्लाइट कैंसिल।
34 राष्ट्रपति पुतिन को आया हार्ट अटैक, फर्श पर गिरे मिले ! अभी इस मामले पर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई है।
35 Cyclone Hamoon: चक्रवात ‘हामून’ हुआ खतरनाक, दशहरा पर इन 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।
36 खुशियों की जगह पसरा मातम, दशहरे के दिन कई राज्यों में हुए सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत।
37 Assembly Elections 2023: राजस्थान-छत्तीसगढ़ में टिकट को लेकर घमासान, मध्यप्रदेश में बागी बने मुसीबत।
38 बिहार: रावण दहन कार्यक्रम के लिए लालू प्रसाद यादव गांधी मैदान पहुंचे।
39 सैटेलाइट कॉलिंग आने के बाद क्या बंद हो जाएंगे मोबाइल टावर? यहां जानें।
40 जम्मू तवी-नई दिल्ली के बीच चलेंगी ये अमृत कलश स्पेशल ट्रेनें।
41सो सॉरी लोकसभा-विस चुनावों में राम मंदिर बनेगी BJP की ‘चाबी’?
==============================

L.C.Baid Childrens Hospiatl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *