सोमवार, 25 दिसम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, !!अटल बिहारी वाजपेयी जयंती!!
===================================
1  देशभर में आज क्रिसमस की धूम:लोगों ने चर्च, होटल और रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया, सैंटा ने तोहफे बांटे; केक काटकर यीशु का जन्मदिन मनाया।
2 अयोध्या में मोदी 2019 में गोसाईंगंज में जनसभा, 2020 में राम मंदिर के भूमि पूजन, दीपोत्सव-2022 के बाद वह एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर चौथी बार 30 दिसंबर को अयोध्या में होंगे। वह पांच बार अयोध्या आने वाले इकलौते प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
3 नरेन्द्र मोदी से पहले भी चार प्रधानमंत्री यहां आ चुके हैं, लेकिन किसी ने भी रामलला का दर्शन नहीं किया, तीन-तीन बार इंदिरा व राजीव का हुआ आगमन, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1984 और 89 में चुनावी सभा को संबोधित करने यहां आए थे। 1990 में सद्भावना यात्रा में उनका यहां आना हुआ था।
4 दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर शुरू होने से पहले ब्रेक! डेडलाइन के बाद दो महीने और इंतजार करना होगा।
5 सी-वोटर के ओपिनियन पोल में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस की हवा नजर आ रही है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में अगर आज चुनाव होते तो बीजेपी को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 5-7 सीटें, आम आदमी पार्टी को 4-6 सीटें और शिरोमणि अकाली दल को 0-2 सीटें मिल सकती है।
6 महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. यहां कांग्रेस+ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव होते तो पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी+ को 19-21 सीटें, कांग्रेस को 26-28 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती है।.
7 पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब भी भारी नजर आ रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, आज चुनाव होने पर बंगाल में बीजेपी को 16-18 सीटें, टीएमसी को 23-25 सीटें और कांग्रेस+ को 0-2 सीटें मिल सकती है।
8 बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. यहां बीजेपी+ के मुकाबले कांग्रेस+ अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है. जनता की राय में आज चुनाव होने पर यहां बीजेपी+ को 16-18 सीटें, कांग्रेस+ को 21-23 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती है।
9 उत्तर प्रदेश में लोकसभी की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक यहां बीजेपी जबरदस्त स्थिति में दिख रही है. आज चुनाव होने पर यूपी में एनडीए को 73-75, कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें और बीएसपी को 0-2 सीटें मिल सकती है।
10 बता दें कि शनिवार (23 दिसंबर) को जारी हुए सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में बीजेपी, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.तेलंगाना को छोड़कर बाक़ी हिंदी तीन राज्यों में कांग्रेस के अगर 3-5 सिटें मिले तो काफी।
11 भजनलाल सरकार के मंत्री 27 को ले सकते हैं शपथ, मंत्रिमंडल को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू।
12 MP में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह; दिल्ली में मंथन के बाद नाम तय हुए।
13 आंध्र प्रदेश में बीजेपी के दोनों हाथों में लड्डू। चंद्रबाबू नायडू ही नहीं जगन मोहन रेड्डी भी बनना चाहते हैं NDA का हिस्सा।
14 नहीं थम रहा WFI का विवाद! साक्षी मलिक बोलीं- ‘लिखित में नहीं दिखा आदेश’, संजय सिंह बोले- ‘PM मोदी से मिलेंगे।
15 कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल, बंगाल में बोले- मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार, मैं हजार बार ये करूंगा।
16 क्रिसमस से पहले हिमाचल में टूरिस्टों की भीड़, मनाली में लगा 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम, रोहतांग में बर्फ देखने पहुंच रहे लोग।
17 संडे को बॉक्स ऑफिस पर चला ‘डंकी’ का जादू, शाहरुख खान की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार।
18 अब लगेगी वैक्सीन की चौथी डोज? JN.1 वैरिएंट पर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट।
19 भारत आएंगे या दुबई में होंगे लैंड, फ्रांस से कहां जाएंगे 303 भारतीय।
20 मां को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा, बेटे ने दी फूल गोभी खाने की सजा।

L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 टेंबा बावुमा का बड़ा बयान, शमी का रिप्लेसमेंट भी करेगा SA को परेशान।
22 दिल्ली के अस्पताल में महिला स्टाफ से की जाती थी गंदी-गंदी डिमांड।
23 साल 2024 में BSNL से बस एक बार कराना होगा रिचार्ज, टेंशन में जियो और एयरटेल।
24 नए साल पर बारिश, दिल्ली समेत कई इलाकों में बदलेगा मौसम; बर्फबारी भी।
25 सहारा रिफंड स्टेटस: निवेशकों को कब मिलेगा पैसा, कहां फंसी है रकम?
26 रामलला को ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवे का लगेगा पहला भोग।
27 सरकार को क्या सलाह देते हैं सॉलिसिटर जनरल RTI में नहीं बताया जा सकता: हाई कोर्ट।
28 पीएम मोदी का चेहरा और राष्ट्रवाद का मुद्दा, मुकाबला करे तो कौन? विपक्ष के सामने अनसुलझे सवाल?
29 पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रोड शो करेंगे , एयरपोर्ट का भी उद्घाटन।
30 बिहार: हमारे काम में अड़ंगा लगाते हैं… इस बार तो राज्यपाल ने केके पाठक को खूब सुनाया।
31 SA vs IND: विराट कोहली-रोहित शर्मा में नहीं हुई बातचीत! क्या वर्ल्ड कप के बाद बिगड़ गया टीम इंडिया का माहौल ?
32 हिमाचल हुआ पर्यटकों से गुलजार:एक दिन में 65 हजार टूरिस्ट रोहतांग और 2 लाख शिमला पहुंचे।
33 MP में मंत्रिमंडल विस्तार आज:सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल को सौंपी लिस्ट; दोपहर साढ़े 3 बजे 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ।
34 शिमला में आज से विंटर कार्निवाल:रिज पर लगेगी ‘महानाटी’; पर्यटकों के मनोरंजन के खास इंतजाम, क्रिसमस- न्यू ईयर सेलिब्रेशन बनेगी यादगार।
35 गोगामेड़ी मर्डर मास्टरमाइंड संपत नेहरा को हत्या का डर:पत्नी हाईकोर्ट पहुंची, कहा- राजस्थान पुलिस वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए करे पूछताछ।
36 सागर शर्मा…द कम्पलीट स्टोरी:अंगूठा चीरकर खून से भगत सिंह की तस्वीर का तिलक किया, ई-रिक्शा मालिक बोला-फर्जी लोन की बात झूठी।
37 कुश्ती संघ:नया फेडरेशन सस्पेंड, कुश्ती में सच की जीत होती दिखने लगी।
38 विमेंस टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की पहली जीत।
39 पाकिस्तान की सीमापार से 5 दिन में 3 साजिश, राजौरी से बारामूला तक दहलाई घाटी।
40 पाकिस्तान: जरांवाला दंगों के कई महीने बाद भी ईसाई समुदाय में ख़ौफ़।
41 ग़ज़ा युद्ध: इसराइली सेना ने बताया ‘मुश्किल’, नेतन्याहू बोले- ‘लड़ाई का विकल्प नहीं।
=============================

mona industries bikaner
थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *