मंगलवार, 07 नवम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष दशमी
==============================

1 मिजोरम की 40 सीटों पर वोटिंग आज, कांग्रेस को 5 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद, MNF और ZPM से मुकाबला।
2 छत्तीसगढ़ में चुनावी दंगल का पहला राउंड आज, मैदान में 223 प्रत्याशी, नक्सल इलाके की 10 सीटों पर भी वोट की चोट।
3 ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की,ईरान के राष्ट्रपति ने भारत पर जताया भरोसा, कहा- गाजा पर जारी हमले रोकने में मदद करेंगे पीएम मोदी।
4 ₹27.50 किलो में सरकार का ‘भारत आटा’ लॉन्च; नरेंद्र तोमर के बेटे का VIDEO वायरल; प्रियंका बोलीं- प्याज की सेंचुरी पर मोदी चुप।
5 केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का VIDEO, माइनिंग कारोबारियों से 18 करोड़ लेने की बातचीत; कांग्रेस ने पूछा-अब ईडी क्या कर रही है ?
6 केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए आज से रियायती दर पर आटा बेचने की शुरुआत की है। सरकार 27.50 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर आटा बेचने जा रही है।
7 प्रियंका गाँधी ने कहा, एक समय था, जब नरेंद्र मोदी कहते थे कि सचिन सेंचुरी मारेगा या प्याज। आज मैं उनको बताना चाहती हूं कि विराट ने भी सेंचुरी मार ली है और प्याज ने भी, अब उनकी सरकार है तो अब वो इस पर क्या बोलेंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 प्रियंका गांधी ने कहा, मप्र में पटवारी घोटाला, महाकाल घोटाला, व्यापम घोटाला, वृक्षारोपण में घोटाला सहित 250 से अधिक घोटाले किए हैं। आप ऐसी सरकार चुनिए, जो आपके लिए ईमानदारी से काम करे, सरकार कहती है कि उसके पास ओपीएस लागू करने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन, बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है।
9 मध्य प्रदेश: ‘बिखर रहा, इंडिया गठबंधन’, राजनाथ सिंह बोले- कांग्रेस के लिए परिवार ही सबकुछ।
10 खड़गे बोले- मोदी झूठों के सरदार हैं, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई को प्रचार के लिए भेजते हैं; गहलोत का स्वभाव पानी जैसा।
11 गहलोत का नामांकन:नागपुर में प्लॉट, दिल्ली-जोधपुर और जयपुर में घर; गहलोत ने फ्रिज-TV से लेकर आईफोन तक की कीमत बताई।
12 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ”ईडी की कार्रवाई से फायदा होगा. माल्या, चौकसी को भूल कर सरकार बनाने–गिराने का काम कर रही है. जांच एजेंसियों से उनका असली काम नहीं लिया जा रहा. एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं. ईडी की कार्रवाई से उल्टा हमें फायदा होगा।
13 दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, नेपाल में था केंद्र, तीव्रता 5.6 रही; UP-उत्तराखंड में भी असर, 3 दिन में ऐसा दूसरी बार।
14 लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के एकतरफा नतीजों से जहा एक तरफ सत्ताधारी दल (बीजेपी+शिवसेना+एनसीपी अजीत पवार गुट) का मनोबल बढ़ा है. वहीं दूसरी तरफ महाविकास आघाड़ी के हाथ में निराशा हाथ लगी है।

pop ronak

15 इस दिवाली लक्ष्मी पूजा पर 5 राजयोग, साथ ही महालक्ष्मी, सौभाग्य और आयुष्मान नाम के 3 शुभ योग, सदियों से नहीं बना ऐसा संयोग।
16 बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच में उड़ीं खेल भावना की धज्जियां, श्रीलंकाई खिलाड़ियों ‘हाथ मिलाने’ से किया इनकार, कल बंग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था. 17 इस समय राज्य सहित देश में धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है तथा सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड पड रही है. परंतु दोपहर के समय उमस महसूस होती है. वहीं इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण सहित मध्य महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना जताई है।
18 गवर्नरों को जनता नहीं चुनती, समय पर फैसले क्यों नहीं हो रहे; बिलों के लटकने पर सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी।
19 सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “राज्यपालों को थोड़ा आत्मावलोकन करने की आवश्यकता है, उन्हें पता होना चाहिए कि वे जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं हैं. राज्यपालों को मामला अदालत में आने से पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए।
20 पॉल्यूशन की वजह से दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन, केजरीवाल की मीटिंग में फैसला।
21 छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर वोटिंग आज , मध्य प्रदेश और राजस्थान में प्रचार और सियासी प्रहार जारी।
22 क्रिमिनल लॉ की जगह तीनों नए बिल मंजूर, गृह मंत्रालय की संसदीय समिति में पेश हुए; विपक्षी सदस्यों ने भी सबमिट किए असहमति पत्र।
23 भारत 2027 तक पांच ट्रिलियन डॉलर को छूकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।
24 अजित को CM बनते देखना चाहती हैं उनकी मां, बोलीं- मेरे जिंदा रहते इच्छा पूरी हो जाए; पंचायत चुनाव में वोट डालने पहुंची थीं।
25 सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा से किया नामांकन, कहा- रिपीट होगी कांग्रेस सरकार।
26 राजस्थान के 12 नेता जिन्होंने चंद घंटों में ही बदल लिया पाला, दूसरी पार्टी से फटाफट मिल गया टिकट।
27 मिजोरम की 40 और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM जोरमथंगा ने किया मतदान।
28 कड़क मॉर्निंग में आज: फिर कांप उठा दिल्ली, 5.6 तीव्रता से आया भूकंप।
29 पीएम मोदी हैदराबाद में, अमित शाह का कुचामन में रोड शो।
30 ‘पायल’ पहना घाटी में आतंक कम करेगी जम्मू-कश्मीर पुलिस ?
31 महुआ के खिलाफ कार्रवाई तय! एथिक्स कमेटी ने 7 की जगह अब 9 नवबंर को बुलाई बैठक।
32 दिल्ली में 20 नवंबर तक स्कूल बंद छुट्टियां घोषित, 13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू, .
33 Rajasthan Election: कांग्रेस के रामलाल चौहान जो झालरापाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को देंगे चुनावी टक्कर।
34 Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले सर्वे में आया ये ‘नतीजा’, कांग्रेस-BJP को पीछे छोड़ BSP-RLP रहे अव्वल।
35 छत्तीसगढ़ में मतदान जारी, सुकमा में IED ब्लास्ट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान जख्मी
36 शिव की शरण में दो भाई… राहुल और वरुण गांधी ने केदारनाथ में की पूजा अर्चना।
37 एल्विश यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें…दिल्ली-गुड़गांव की रेव पार्टी को लेकर पुलिस भी एल्विश को जल्द नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब करेगी।38 छुट्टा पशुओं से छुटकारे को लेकर योगी ने वचन दिया था या जुमला? UP में गोवंश गणना पर भड़के अखिलेश यादव।
39 अब खुलकर बोलना होगा… इजरायल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर क्या सही है भारत की रणनीति?
40 कर्जमाफी भारी या महिलाएं बदलेंगी समीकरण, छत्तीसगढ़ में किसके वादे पर जनता करेगी भरोसा ?
41 दिल्ली में जहरीली हवा की इमरजेंसी अभी, तो दिवाली बाद क्यों लागू कर रहे ऑड-ईवन ?
==============================

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *