मंगलवार, 10 सितंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी
=============================
1 GST-काउंसिल मीटिंग, कैंसर की दवा और नमकीन पर टैक्स घटा, गाड़ियों की सीट पर 10% टैक्स बढ़ाया, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर नवंबर में फैसला।
2 कुछ लोग भारत की विकास यात्रा में बन रहे बाधा’, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले- उनसे डरने की जरूरत नहीं।
3 ‘दो साल के भीतर पेट्रोल और डीजल के बराबर होगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत’, बोले- नितिन गडकरी।
4 पहली बार तीनों सेनाओं के उप-प्रमुखों ने भरी तेजस में उड़ान… दुश्मनों को दिखाई स्वदेशी ताकत।
5 खत्म हो गई 56 इंच के सीने वाली बात, राहुल गांधी ने US में PM मोदी पर कसा तंज, ‘यह देश सबका है, वो समझ नहीं सकते’, अमेरिका में राहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना।
6 वर्जीनिया में बोले राहुल गांधी- अब डर नहीं लगता, BJP को जो डर फैलाने में सालों लग लगे, वह कुछ सेकंड में गायब हो गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 जूनियर डॉक्टर काम ठप रखने पर अड़े, SC के आदेश के बावजूद काम बंद रखेंगे; अदालत से सख्ती के संकेत।
8 पीयूष गोयल का एलान- ऑटो कंपोनेंट क्षेत्र 2030 तक 100 अरब डॉलर के निर्यात तक पहुंचने की राह पर।
9 नागपुर में बेकाबू ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे के नाम है कार।
10 खट्टर को टाइम से हटाते तो मुकाबले में होती BJP, इंटरनल रिपोर्ट में बहुमत से दूर, हरियाणा में अब RSS के भरोसे।
11 विनेश फोगाट के राजनीति में आने के खिलाफ हैं ताऊ महावीर फोगाट, कहा- गोल्ड मेडल की जिद पर कायम रहना था।
12 रेलवे राह करेगी आसान: दीपावली और छठ पर अनुमानित भीड़ को ध्यान में रखकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, कमर कसना शुरू।
13 आज से ओपन होगा PN गाडगिल ज्वैलर्स का IPO, 12 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम 14,880 रुपए करने होंगे निवेश।
14 Thalapathy Vijay की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी GOAT, अब टारगेट NO.1 बनना।

pop ronak

15 महायुति या MVA, महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार; ताजा सर्वे ने चौंकाया।
16 5000 कमांडो, ऑनलाइन रजिस्टर: MHA की नई पहल से साइबर ठगों की अब खैर नहीं !
17 एयरफोर्स ऑफिसर ने विंग कमांडर पर लगाया रेप का आरोप, बोलीं- कमरे में बुलाया और…
18 महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी कार ने वाहनों को मारी टक्कर, क्या बोले फडणवीस?
19 स्थायी जज बनेंगी विक्टोरिया गौरी, कॉलेजियम की सिफारिश; नियुक्ति पर मचा था बवाल।
20 पति सांवला है, नहीं रहूंगी उसके साथ…ससुराल छोड़कर फरार हुई बीवी।
21 गुरु की तो बात माननी चाहिए थी’, विनेश फोगाट को अब चचेरी बहन ने भी दी नसीहत।
22 छत्तीसगढ़ : स्कूल में छात्राओं की बर्थडे की रंगीन पार्टी, दारू में डूबी लड़कियां।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 Bihar Jobs 2024: बिहार में फिर होगी बंपर भर्ती, नीतीश सरकार ने 7559 पदों को दी मंजूरी।
24 PM Modi: झारखंड में चुनावी माहौल बनाएंगे पीएम, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो और जनसभा; टारगेट पर 14 सीटें।
25 बादाम के छिलकों से मिलेगी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन, महंगे से महंगा Face Scrub हो जाएगा फेल!
26 उत्तराखंड में अब एक ही पोर्टल से हो सकेगी सभी परियोजनाओं की निगरानी, IT विभाग कर रहा है निगरानी।
27 Monkeypox & Corona: कोरोना से कितना खतरनाक है मंकीपॉक्स वायरस? एम्स के डॉक्टर ने लोगों को सावधान रहने को कहा।
28 Bihar News: डेंगू के साथ अब मंकीपॉक्स की दस्तक, स्वास्थ विभाग ने जारी किया अलर्ट।
29 Bihar Land Survey: बिहार में भू-नक्शा पाने के लिए जद्दोजहद, ऑनलाइन सेवा ठप; काउंटर पर अफरातफरी का माहौल।
30 गले में तख्ती डालकर कलक्ट्रेट पहुंचा सेवानिवृत्त फौजी, लिखा था- मृत्युदंड या अधिकारियों से इंसाफ।

31 UP को 6 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, इन जिलों में 100-100 MBBS सीटों की लगी लॉटरी।
32 पंचायत भवन के पास बैठे थे दो लोग, सियार ने पीछे से किया हमला, खूंखार जानवर के साथ हो हुआ वो हैरान कर देगा।
33 कभी घिसटते हुए, कभी शीर्षासन.. आखिर गरीबों की कोई सुनने वाला क्यों नहीं है?
34 दो मंत्रियों के टिकट कटे, 6 विधायक हुए पैदल, नए चेहरों को तवज्जो, हरियाणा बीजेपी की लिस्ट में खास क्या?
35 अब विपक्ष के नेता भी बर्फ से खेलते हैं… सुशील शिंद के जम्मू कश्मीर के खौफ वाले बयान पर BJP का पलटवार।
36 कार और मोटरसाइकिल दोनों को एक तराजू में तौल दिया, जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से हैरानी क्‍यों ?
37 बिहार कैबिनेट: स्कूलों में 6421 पदों का सृजन, सचेतक को राज्य मंत्री का दर्जा; जानें सभी फैसले।

38 दो माह की बच्ची का सिर मुंह में दबाकर ले गया खूंखार जानवर,मां के सामने किए टुकड़े।
39 दो लग्जरी फ्लैट-2 शॉप, VIP स्कूल में बच्चे…कौन है 7.5cr. की संपत्ति वाला भिखारी।
40 पाकिस्तानी पिता ने बेटी के सिर पर क्यों लगाया CCTV जिसका वायरल हुआ विडिओ।
41 सिर्फ मेंटल हेल्थ ही नहीं होती आत्महत्या की वजह, इन कारणों से भी युवा ले रहे हैं कई कारणों से जान।
42 भारत में कुल कितनी जातियां हैं? जानें क्या कहते हैं जनगणना के आंकड़े
भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनेगी ‘स्त्री 2’?
43 यूपी में 17 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, अलीगढ़, उन्नाव में बदले अफसर, सुधा सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *