सोमवार , 12 फरवरी देश दुनिया के खास 43 समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ शुक्ल पक्ष तृतीया
=============================
1 केएल राहुल के चहेते का रणजी ट्रॉफी में बोलबला, सेंचुरी लगाकर मचाई खलबली।
2 कतर में इतनी बड़ी जीत। फांसी की सजा पाए सभी भारतीय रिहा।
3 कैडबरी की चॉकलेट में फिर निकला कीड़ा।
4 पिछले 450 सालों से उत्‍तर प्रदेश-मध्‍य प्रदेश की सीमा पर स्थित छोटे से कस्‍बे ओरछा में भगवान राम राज के रूप में विराजमान हैं। राजा के रूप में विराजते हैं राम, अयोध्‍या में करने जाते हैं केवल रात्रि विश्राम।
5 बिहार में ‘खेला’ हो गया! नीतीश के विधायक को पुलिस से ‘छुड़ाने’ के लिए RJD समर्थकों का हल्ला बोल।
6 दिल्ली में कोहरे के कारण इंडिगो की फ्लाइट भटक गई रास्ता, 15 मिनट तक रनवे रहा बाधित।
7 वेश्यावृत्ति में धकेली गई कमला को GB रोड में ही हुआ प्यार तो मिली मुक्ति लेकिन 8 वर्षों से देख रही है न्याय की आस।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 कोरबा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी:राहुल बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं दिखे पिछड़े, आदिवासी; पैसे वालों को ही बुलाया। क्या गरीब भगवान के दर्शन के अधिकारी नहीं ?
9 मथुरा में स्लीपर बस-कार में आग, 4 जिंदा जले:यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बिहार की बस, पीछे आ रही कार भिड़ी..
10 राष्ट्रपति मुर्मू का आज गुजरात दौरा:मोरबी में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होंगी।
11 गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात में रहेंगे:अहमदाबाद में 1500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे, EV के 12 चार्जिंग स्टेशन भी शुरू करेंगे।
12 उद्धव बोले-कट्टर हिंदू हूं, लेकिन मुस्लिम हमारे साथ:वे कहते हैं शिवसेना-BJP का हिंदुत्व अलग, आपसे घर का चूल्हा जलता है, वे घर जलाते हैं।
13 हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे में 5 लापता:दो अज्ञात शव की पहचान के लिए कराएंगे डीएनए टेस्ट; परिजन के सैंपल लिए।
14 बिहार सरकार का फ्लोर टेस्ट आज:BJP के 2 विधायक पटना में नहीं; तेजस्वी के आवास पर पहुंचीं राबड़ी देवी।

pop ronak

15 किसानों का दिल्ली कूच, चंडीगढ़ में मीटिंग आज:सिरसा में 2 टेंपरेरी जेलें बनाई गई, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील, सिंघु पर बंद होगा ट्रैफिक।
16 विकास की रफ्तार: भारत माला प्रोजेक्ट का 50 फीसदी काम पूरा, राजस्थान सबसे आगे।
17 आज 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे PM मोदी, कर्मयोगी भवन की रखेंगे आधारशिला।
18 राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने बंगाल के अनुभवी और वफादार समिक भट्टाचार्य पर फिर जताया भरोसा।
19 किसानों का 2500 ट्रैक्टरों से दिल्ली कूच, 10 जिलों में इंटरनेट बंद कर किया पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील, हिरासत में लिए गए कक्काजी।
20 अमरीका के लेकवुड चर्च में गोलीबारी, मुठभेड़ में मारी गई महिला हमलावर
21 पाकिस्तान: चुनाव में धांधली की लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक पहुंची, पाक सेना को बगावत का डर।
22 यादव ने जयंती पर किया दयानंद सरस्वती को नमन।
23 गाजा के राफा पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या सौ से अधिक हुई।
24 स्टब ने फिनलैंड के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता।

 

25 टाइगर श्रॉफ ने शुरू की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग।
26 महर्षि दयानंद केवल वैदिक ऋषि ही नहीं बल्कि राष्ट्र ऋषि भी थे’: मोदी।
27 देश में नफरत एवं हिंसा भाजपा एवं मोदी सरकार की देन – राहुल गांधी
28 स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं: धनखड़।
29 बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट आज: सम्राट चौधरी बोले, ‘खेला हो गया’, JDU विधायको ने दिखाया ‘विक्ट्री साइन।
30 इजरायल-हमास संघर्ष: गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 28,176
30 किसानों का दिल्ली कूच: पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए बैरिकेड्स, नेशनल हाईवे-9 की सर्विस लेन बंद।
31 सेना ने पुंछ में LoC पर पाक ड्रोन हमले की कोशिश को किया नाकाम।
32 दिल्ली: मामूली बात पर आरोपी ने दो नाबालिगों को मारी गोली, आरोपी की तलाश में पुलिस।
33 लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं, जेब पर पड़ रहा डाका- राहुल गांधी।
34 दिल्ली में धारा 144 लागू, सभी बॉर्डर सील किए गए, पुलिस अलर्ट।
35 बिक्रम सिंह मजीठिया से फिर होगी ड्रग्स तस्करी मामले में पूछताछ।
36 हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की चुनौती वाली याचिका पर आज HC में सुनवाई।

37 भारत सरकार की किसान संगठनों से आज फिर होगी मीटिंग।
38 शरद पवार ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उसके नेताओं को ईडी की कार्रवाई का नहीं करना पड़ेगा सामना।
39 किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं, उन्हें दिल्ली से उखाड़ फेंको: राहुल।
40 राजस्थान: सिरोही में रोजगार की आड़ में 20 महिलाओं से सामूहिक बलात्कार, पुलिस ने की जांच शुरू।
41 Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस में घुसी तेज रफ्तार कार…5 लोगों की जलकर मौत।
42 SGB: आज से सरकार बेच रही सस्ता सोना, 1 ग्राम के लिए चुकाने होंगे 6,263 रुपए।
43 दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अयोध्या के दौरे पर, रामलला के करेंगे दर्शन।
================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *