रविवार,14 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष तृतीय
==============================
1 जयशंकर बोले- भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदला, कहा- देश का रुतबा बढ़ा, कोई भी बड़ा मसला हमारी सलाह-मशविरा के बिना तय नहीं होता।
2 सीमा विवाद पर एस जयशंकर की ‘ड्रैगन’ को दो टूक, बोले- ‘समाधान होने तक न करें कोई उम्मीद।
3 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि आप एक ही समय में लड़ाई करें और व्यापार भी जारी रखें।
4 रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि हिंदुओं के लिए अयोध्या वही है जो मुसलमानों के लिए मक्का है और ईसाइयों के लिए यरूशलम है. उन्होंने कहा कि वे चंद लोग हाशिए पर चले गए हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे।
5 राजनाथ सिंह ने कहा, ”इस देश में ऐसे लोग थे जो (भगवान) राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. वे उन्हें एक काल्पनिक चरित्र कहते थे. ऐसे लोग हाशिए पर तो चले ही गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वे भी अब ‘रामधुन’ गा रहे हैं. राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।
6 आज मणिपुर से शुरू होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल-खरगे समेत शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद।
7 67 दिन, 6000 KM से ज्यादा सफर, 15 राज्य और 110 जिले, आज शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा।
8 गेहूं, चावल और शक्कर के एक्सपोर्ट पर लगा बैन नहीं हटेगा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी।
9 INDIA गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग बनी चुनौती, बिहार से बंगाल तक दबाव। 10 राजौरी-पुंछ सेक्टर में सेना का ऑपरेशन सर्वशक्ति, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने के पाकिस्तानी मंसूबों नाकाम करेंगे सुरक्षाबल।
11 मल्लिकार्जुन खड़गे को I.N.D.I.A का चेयरपर्सन बनाया गया, कर्नाटक डिप्टी CM ने बधाई दी; पवार बोले- संयोजक की जरूरत नहीं, पार्टी प्रमुखों की बनेगी एक टीम।
12 ‘राम को नहीं मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान है’, राजस्थान में उप-राष्ट्रपति बोले- संविधान में राम मंदिर का जिक्र, राम-सीता के फोटो हैं।
13 OBC वर्ग को लेकर बाबा रामदेव के बिगड़े बोल, बाद में बोले- मैंने ओबीसी नहीं ओवैसी कहा था।
14 CONG नेताओं के साथ न्याय करें राहुल; देवड़ा के इस्तीफे पर BJP का तंज।
15 उत्तर भारत में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन, चार दिन और रहेगा सर्दी का सितम।
16 राम मंदिर निमंत्रण ठुकराने का प्रकोप शुरू, देवड़ा के इस्तीफे पर कृष्णम
ठंड और कोहरे की मार, फिर भी बच्चे इस दिन से स्कूल जाने को रहें तैयार।
17 दिल्ली में घने कोहरे का कहर, 6-6 घंटे लेट ट्रेन, 7 फ्लाइटें डायवर्ट।
18 बृजभूषण और करीबी संजय सिंह को बम से उड़ाने की धमकी, कई बार आया फोन।
19 UNSC में भारत को करें शामिल, एक और देश के पूर्व PM ने की वकालत।
20 एक बिल में 27 महीने चलेगा 100Mbps ब्रॉडबैंड, साथ कॉलिंग और Hotstar भी।
21 सांसद दानिश राहुल गांधी से गले मिले, न्याय यात्रा में मणिपुर पहुंचे।
22 रोहित शर्मा के लिए खास होगा इंदौर टी20, टॉस के लिए आते ही रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा नाम।
23 बिहार में बीजेपी नहीं समझ पाई जेडीयू का ‘खेल’? नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले तैयार कर लिए 4.64 लाख ‘दूत।
24 हिंदुस्तान में कुत्तों का इकलौता स्मारक स्थल, जहां कब्रों पर दर्ज है बहादुरी और वफादारी की इबारतें।
25 रिलायंस ने भर दी निवेशकों की झोली, मुकेश अंबानी की कंपनी ने एक हफ्ते में कमाए 90,220.4 करोड़
26 चीन के लिए टेंशन हैं ताइवान के नए राष्ट्रपति, विलियम लाई की जीत से खफा है ड्रैगन, क्या पूरा होगा जिनपिंग का ख्वाब?
27 कोई अच्छा करता है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए… कर्नाटक में येदियुरप्पा को अच्छी लगीं CM सिद्धारमैया की गारंटी।
28 दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हुई हवा, AQI लेवल 450 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप-3 हुआ लागू।
29 बदायूं के खेतों में आसमान से ये क्या आ गिरा! बम समझकर भाग खड़े हुए गांव वाले।
30 राम मंदिर: पुरी शंकराचार्य ने कहा- धार्मिक आयोजनों में राजनीतिक हस्तक्षेप उचित नहीं।
31 अभी भले एहसास न हो, पर हिंदू जनता सिर्फ़ राजनीतिक लाभ का साधन बनकर रह जाएगी।
32 ओडिशा सरकार ने डॉक्टरों को दवाई का पर्चा पढ़ने लायक लिखावट में लिखने का निर्देश दिया।
33 सारे अंधेरे के बावजूद रोशनी का इंतज़ार अप्रासंगिक नहीं।
34 असम कांग्रेस ने 2021 विधानसभा चुनाव का ‘महत्वपूर्ण डेटा’ छिपाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा।
35 मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यूपी सरकार अपनी भूमिका में विफल रही।
36 दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल, सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच होगा कक्षाओं का समय।
37 ‘इस्तीफे की टाइमिंग पीएम मोदी ने तय की थी’, मिलिंद के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस का आरोप।
38 रोहित शर्मा दूसरे टी20 में करेंगे बड़े बदलाव… कोहली की एंट्री तय, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर
39 अब 112 साल उम्र, रचाईं 7 शादी… फिर पार्टनर की तलाश में बुजुर्ग महिला! बोलीं- कोई प्रपोज करेगा तो…
40 इमरान खान की पार्टी पीटीआई चुनाव चिह्न ‘बल्ला’ से वंचित।
41 मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ी, X पर लिखा- 55 साल के रिश्ते को समाप्त कर रहा हूं।
42 जगन सरकार की उल्टी गिनती शुरू : चंद्रबाबू नायडू।
43 दिल्ली में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत।
==============================