सोने-चांदी के जेवरात से भरी तिजोरी चोर ले गए भनक नहीं लगी

बीकानेर , 13 जनवरी। बीकानेर में 6 बदमाश एक ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवरात से भरी तिजोरी ही ले गए। इस तिजोरी में करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान था। सुबह जब दुकानदार को इसकी खबर मिली तो उसके होश उड़ गए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

घटना जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रात डेढ़ से दो बजे की है। करणी ज्वेलर्स के मालिक तेजकरण सोनी को इस बारे में शनिवार सुबह 5 बजे पता चला। इधर, पुलिस को सुबह 11 बजे तिजोरी के गजनेर से 37 किलोमीटर दूर होने की सूचना मिली।

pop ronak

वारदात के बाद जब दुकान मालिक ने सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि 6 बदमाश तिजोरी उठाकर बाहर की तरफ ले जा रहे हैं, इन सभी के चेहरे ढके हुए थे।

CHHAJER GRAPHIS

घर से सटी हुई है दुकान, मालिक को भनक तक नहीं लगी

गजनेर थाने के एएसआई रूपाराम ने बताया- तेजकरण सोनी की गजनेर के मुख्य बाजार में करणी ज्वेलर्स नाम की दुकान है। इसी दुकान से सटा हुआ तेजकरण सोनी का मकान भी है। रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच 6 बदमाश दुकान में घुसे और छानबीन शुरू की।

इस बीच तिजोरी खोलने का भी प्रयास किया। लेकिन जब असफल हुए तो जेवरात से भरी 3 क्विंटल वजनी तिजोरी उठा कर बाहर लाए और इसके बाद गाड़ी में डाल अपने साथ ले गए।

सुबह 5 बजे ​तेजकरण की दुकान के बाहर से ट्रक गुजरा तो ड्राइवर ने दुकान के ताले टूटे हुए देखे। इस पर उसने ट्रक को रोका और तेजकरण को आवाज लगा जगाया। तेजकरण ने बाहर आकर देखा तो दुकान में सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया- वारदात के बाद शनिवार सुबह करीब 11 बजे गजनेर से 37 किलोमीटर दूर सूरजड़ा-आरडी 820 गांव से सूचना मिली की एक तिजोरी धोरों में मिली है। इसमें तेजकरण के नाम का आधार कार्ड भी था। तिजोरी​ मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि यह झाड़ियों और घास-फूस से ढकी हुई थी।

पुलिस ने तिजोरी को जब्त कर लिया है। लेकिन, जब उसे ग्रामीणों ने उठाकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया तो वे असफल हो गए, इस पर क्रेन को बुला तिजोरी को धोरों से निकाला गया।

इस तिजोरी में 240 नग चांदी की अंगूठी, 240 नग चांदी की बिछुडी, एक सोने का नेकलेस और चांदी का गलपटिया समेत कुछ डॉक्युमेंट भी थे। इनकी चांदी के जेवरात की कीमत करीब 1 लाख और सोने के जेवरात की कीमत 50 हजार रुपए बताई है। इधर घटना के बाद दुकान मालिक ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *