सोमवार, 15 जनवरी देश दुनिया के 41 खास समाचार

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

L.C.Baid Childrens Hospiatl

!! मकर- संक्रांति !! ,पौष शुक्ल पक्ष पंचमी
===============================

mona industries bikaner

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के दिन ‘पीएम जन मन योजना’ के अंतर्गत 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। पीएम आवास योजना के लिए चयनित लोगों के आवास के निर्माण के लिए जारी की जाने वाली यह पहली किस्त है।
2 मकर संक्रांति पर पीएम मोदी ने गायों को चारा खिलाया; पोंगल समारोह में अपनी शॉल बच्ची को उपहार में दी।
3 मालदीव बोला- भारत 15 मार्च तक सैनिक निकाले, इंडियन हाई कमिश्नर से मीटिंग के बाद राष्ट्रपति ऑफिस ने कहा- यही मुइज्जू सरकार की नीति।
4 कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी, राहुल बोले- PM मणिपुर के आंसू पोछने नहीं आए, कहा- ये शर्म की बात।
5 देश में अब तक 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने, सिर्फ MP-UP और महाराष्ट्र में एक तिहाई कार्ड बने; 6.2 करोड़ का अस्पताल में इलाज हुआ।
6 परिवार, जाति और पंथ से ऊपर उठकर केवल देश के बारे में सोचते हैं हमारे सैनिक, Armed Forces Veterans Day पर बोले राजनाथ सिंह।
7 क्या राहुल गांधी मण‍िपुर का माहौल बिगाड़ने आए हैं’, सीएम ब‍ीरेन स‍िंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उठाए सवाल।
8 कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सिर्फ छलावा’, अनुराग ठाकुर बोले- अविश्वास के कारण ही बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी।
9 शिव सेना में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, बोले- PM मोदी और शिंदे के नेतृत्व में हम अधिक सुरक्षित।
10 मैं डॉक्टर नहीं पर डेढ़ साल पहले कर दिया एक ऑपरेशन, मिलिंद देवड़ा के स्वागत में एकनाथ शिंदे का किस पर निशाना।
11 अल्पेश से शुरू हुआ सिलसिला देवड़ा तक पहुंचा, युवा चेहरों में अब सचिन पायलट ही कांग्रेस के पास।
12 शायर मुनव्वर राणा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; मां पर लिखी शायरियों से मिली थी खास पहचान।
13 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजस्थान में नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने घोषित किया ड्राई डे।
14 अयोध्या में 45 एकड़ में बना तीर्थ क्षेत्र पुरम, 12 हजार लोग रुक सकेंगे, 24 घंटे गर्म पानी-बिजली, 10 बेड का हॉस्पिटल भी।
15 भारत दूसरे टी20 में छह विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली; यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे के तूफान में उड़ा , अफगानिस्तान, भारत ने 26 गेंद बाकी रहते हुए ही जीत लिया मैच।
16 सेहतनामा- मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ खाने की परंपरा, हेल्दी फैट, B विटामिन्स का सबसे समृद्ध स्रोत, तिल कहलाता है सुपरफूड।
17 राममय माहौल के बीच केजरीवाल का ‘हनुमान दांव’, सुंदरकांड पर ऐलान।
18 ताइवान को चीन का हिस्सा मानेंगे; इस देश ने खत्म की मान्यता, दिया झटका।
19 निकली IndiGO के मुक्केबाज यात्री की हेकड़ी, हाथ जोड़कर बोला- सॉरी सर।
20 रोहित vs पांड्या कप्तानी डिबेट में कूदे युवी- उम्र बढ़ने के साथ…
21 नून रोटी खाएंगे; प्यार के लिए लड़की ने ठुकराई पिता की 2500 Cr. की दौलत।
22 अभी आकाश को नहीं मिलेगा ‘आनंद’, 68 की मायावती का रिटायरमेंट से इनकार।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 यह अहंकार की बात नहीं; शंकराचार्य ने बताई अयोध्या न जाने की असली वजह की यह परम्परा की बात है। सनातन परम्परा में उलट काम होने पर हम नहीं जाते।
24 मेरी बेटी भी ये गेम खेलती है… अपने डीपफेक वीडियो के बाउंसर से हिल गए सचिन तेंदुलकर।
25 किसी मंत्रालय को पर्याप्त रकम मिलती नहीं, कृषि मंत्रालय ने लौटा दिए एक लाख करोड़ से भी ज्यादा।
26 ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्‍ते को लेकर फिर छिड़ा संग्राम, कपल ने शख्‍स को जमकर पीटा, वीडियो वायरल।
27 मुझे बस एक रात चाहिए, नौकरी तुझे मिल जाएगी… इंटरव्यू लेने वाले की सेक्स डिमांड से हिलीं लड़कियां।
28 अयोध्या के इस बिल्डर के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन ने खरीदी जमीन, जानिए कितने में।
29 गोवा मर्डर केस: कोर्ट ने बेटे की हत्यारी CEO सूचना सेठ की पुलिस कस्टडी बढ़ाई।
30 कोलकाता में आनंद रंगनाथन ने ऐसा क्या भाषण दिया कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई चर्चा।
31 मुनव्वर राणा, एक शायर जिसने मां-बेटे के ‘रिश्ते की नमी’ को अल्फाज दे दिए.
32 PM मोदी ने जनजातियों से किया वर्चुअल संवाद:एक लाख परिवारों को पक्के घरों के लिए 540 करोड़ फंड की पहली किस्त जारी की।
33 महिला CEO की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ी:पति ने पूछा- बेटे को क्यों मारा, सूचना बोली- सब तुम्हारी वजह से हुआ।
34 गृह मंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरीबेन का निधन:मुंबई के अस्पताल में चल रहा था इलाज, दोपहर 3 बजे अहमदाबाद में होगा अंतिम संस्कार।
35 थोक महंगाई 9 महीने के उच्चतम स्तर पर:दिसंबर में बढ़कर 0.73% पर पहुंची, वजह- खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ना।
36 लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर सेवा:19 जनवरी से 6 हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे; आज से शुरू होगी मुंबई की भी फ्लाइट।
37 इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर ने पायलट को थप्पड़ मारा:उड़ान में 13 घंटे की देरी से नाराज था; बोला- चलाना है तो चला, नहीं तो गेट खोल दे।
38 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान:पानीपत में बोले-उनके पूर्वज लाहौर से लाए थे. सोमनाथ मंदिर का दरवाजा; काशी विश्वनाथ मंदिर का कराया पुनर्निर्माण।
39 सुप्रीम कोर्ट ने 114 दोषियों की सज़ा माफ़ी पर निर्णय में देरी के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई।
40 भारत से विवाद: मालदीव राष्ट्रपति बोले- हमारा देश छोटा है, इससे हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिलता।
41 केंद्र ने ईपीएफओ बोर्ड का पुनर्गठन किया; एटक-इंटक के प्रतिनिधियों को जगह नहीं मिली।
42 अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को ​‘ताजमहल से बेहतर​’ बनाने का लक्ष्य: निर्माण समिति के प्रमुख .
43 अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन उद्धव ने राष्ट्रपति को नासिक राम पूजा के लिए आमंत्रण भेजा।
==============================

थार एक्सप्रेस
CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *