शनिवार, 16 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी
=============================
1 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा; 7 फेज में हो सकती है वोटिंग।
2 4 राज्यों की विधानसभा चुनावों का ऐलान आज, आंध्र की 175, ओडिशा की 147, अरुणाचल की 60 और सिक्किम की 32 सीटों पर वोटिंग।
3 लोकसभा चुनाव: PM मोदी की 16 से 19 मार्च तक तबाड़तोड़ रैलियां-रोड शो, दक्षिणी राज्यों के लिए BJP का खास प्लान।
4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा आज, हैदराबाद में करेंगे रोड शो।
5 सीएए पर 19 मार्च को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट; ईवीएम के खिलाफ दायर याचिका खारिज।
6 लोकसभा चुनाव से पहले देशवासियों को PM का लेटर, बोले- आपके समर्थन से 370-ट्रिपल तलाक पर बड़े फैसले लिए; विकसित भारत के लिए मांगा सुझाव।
7 अमित शाह बोले- PoK भारत का हिस्सा, वहां के सभी लोग हमारे अपने हैं, चाहे हिंदू हों या मुस्लिम।

mmtc
pop ronak

8 CAA पर अमेरिका चिंतित, कहा- देखेंगे भारत कैसे लागू करेगा, विदेश मंत्रालय का जवाब- अमेरिका को हमारा इतिहास नहीं पता तो लेक्चर न दें।
9 दुनिया की सबसे बड़ी वसूली, इलेक्टोरल बांड को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला।
10 दिल्ली शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी कविता को हिरासत में लिया।
11 नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 मंत्रियों ने शपथ ली, BJP से 12, JDU से 9 मंत्री; जेडीयू के रिपीट; भाजपा से आधे नए चेहरे।
12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इसबार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं.
13 जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार  दिया है। तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन इस बार डीएमके और कांग्रेस के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।
14 चुनाव आयुक्त नियुक्ति अधिनियम के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 21 मार्च की तारीख तय।
15 इलेक्टोरल बॉन्ड के यूनिक कोड पर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट ने SBI से क्यों मांगी इसकी जानकारी ?
16 SC ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SBI से जवाब मांगा, पूछा- चुनाव आयोग को दिए डेटा में बॉन्ड नंबर क्यों नहीं ,18 मार्च तक का दिया समय।
17 अमित शाह ने गुजरात में फूंका चुनावी शंखनाद, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बरसे।
18 ‘CAA हमारा आंतरिक मामला है, सीमित समझ रखने वाले हमें ना बताएं’, अमेरिका को भारत का जवाब।
19 लोकसभा चुनाव से पहले INDIA ब्लॉक ने उठाए EVM पर सवाल, BJP बोली- अभी से हार मान चुके हैं।
20 मध्य प्रदेश में राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी।
21 कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा पर POCSO का केस, आरोप- रेप केस में मदद मांगने गई नाबालिग को कमरे में खींचा; येदि बोले- सब झूठ।
22 अमिताभ बच्चन की बिगड़ी तबीयत, कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती।
23 शुक्रवार को भी बाजार का फूला दम; सेंसेक्स 454 अंक टूटा, निफ्टी 22 हजार के करीब पहुंचा।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 मोदी-शाह में दम नहीं कि हटा दें 4% मुस्लिम कोटा, कांग्रेसी CM की ललकार।
25 कश्मीर में चुनाव की आहट, यासीन मलिक सहित कई आतंकी संगठनों पर लगा बैन।
26 CM अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, ED के समन मामले में मिली जमानत।
27 पाकिस्तान ने UN में किया राम मंदिर का जिक्र, तो भारत ने धो डाला।
28 रोकिए मीलॉर्ड…CAA के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट।
29 IPL 2024 का दूसरा चरण होगा भारत से बाहर? इस देश को मिल सकता है चांस।
30 आज मुंबई पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जानें MVA की सीट शेयरिंग का ऐलान कब होगा ?
31 अडानी ग्रुप के खिलाफ अमेरिका में शुरू हुई जांच। जांच रिश्वतखोरी के एक आरोप को लेकर शुरू की गई है। ये पूरा मामला एक एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा बताया जा रहा है।
32 रमजान में 2.5 किमी लंबी कतार… सऊदी अरब ने इंडोनेशिया में दिया सबसे बड़ा इफ्तार, बनाया रेकॉर्ड।
33 UP: नगीना सीट से मनोज कुमार को उतारते ही अखिलेश यादव के PDA पर सवाल, आखिर क्यों चर्चा में सपा अध्यक्ष?
34 हरमनप्रीत और स्मृति को चीयर करने पहुंच रहे फैंस, पहन रखी है विराट और रोहित की जर्सी।
35 क्या है ई-सिम का सबसे बड़ा खतरा? पलभर में खाली हो सकता है अकाउंट।
36 8 लोग जिन्होंने राजनीतिक पार्टियों को दिए हजार-हजार रुपये का चुनावी चंदे, जिन्होंने राजनीतिक दलों को ₹1,000 दान किए। पूनम अग्रवाल ,एन राममूर्ति ,पवन अग्रवाल ,दामिनी नाथ ,अरविंद एस,अंकुर सिंघल,समीर भाटिया, कुणाल गुप्ता।
37 इलेक्टोरल बॉन्ड से चुनाव में बीजेपी को होगा अनुचित फ़ायदा- बीबीसी से बोले चिदंबरम।
38 इस्लामो​फोबिया की निंदा करने वाले प्रस्ताव से भारत ने बनाई दूरी।
39 कनाडा में कैसे टूट रहे हैं भारतीय छात्रों के सपने?
40 लोकसभा चुनाव में क्या ओबीसी वोटर ‘गेम चेंजर’ साबित होंगे?
41 इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली वे कंपनियां जिन पर हुई थी जांच एजेंसियों की कार्रवाई, इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए उन कंपनियों ने भी चंदा दिया जिनका न तो मुनाफ़ा है न कारोबार।
42 करोड़ों रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड के खरीदारों में रिलायंस की कंपनियों के डायरेक्टर भी शामिल।
43 कर्नाटक: पीएम मोदी की लोकप्रियता या सीएम सिद्धारमैया की योजनाएं- कौन पड़ेगा भारी?
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *